वीरेंद्र सहवाग ने ‘अदिपुरुष’ फिल्म को देखकर मजे लेते लिए कमेंट किया, प्रभास के फैंस भड़के

वीरेंद्र सहवाग ने ‘अदिपुरुष’ फिल्म को देखकर मजे लेते लिए कमेंट किया, प्रभास के फैंस भड़के

वीरेंद्र सहवाग:-

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपने मजेदार ट्वीट के लिए काफी फेमस हैं। ये आए दिन रोजमर्रा के मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। इसी बीच इन्होंने ‘आदिपुरुष’ को देखने के बाद ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आदिपुरुष’ देखकर ये पता चला है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा थ। क्रिकेटर के इस कदर के ट्वीट को काफी यूजर ने जरा भी पसंद नहीं किया। इसीलिए वो उन्हें ट्रोल करने लग गए।

असल में वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट प्रभास के प्रशंसकों को कुछ अपमानजनक लगा और अपने आदर्श एक्टर का इस कदर मजाक उड़ाने के लिए अनुभवी  क्रिकेटर की आलोचना करने पर पर तुल गए। एक यूजर ने लिखा- यार एक हफ्ते बाद भी ये कॉपी किया हुआ जोक। वहीं दूसरे यूजर ने उनकी पुरानी फोटो शेयर करते हुए कुछ यूं लिखा- आपको देखने के बाद ये समझ में आया कि लोग धर्म से आखिर नफरत क्यों करने लगते है? एक अन्य यूजर का लिखना था- बेहद देर कर दी आपने… इतने दिन पेड ट्वीट का वेट किया आपने। एक अन्य यूजर का लिखना था- आखिर आप भी इस बात को लेकर अटेंशन लेने की चाहत रखते है क्या वीरु पाजी? आपके कद को ये सब सूट नहीं करता मां कसम!’

कमाई अब आ रही गिरावट

आपको बता दें कि ओम राउत द्वारा लिखित और निर्देशित ‘आदिपुरुष’ एक पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसने बॉक्स ऑफिस बेहद शानदार शुरुआत की थी और आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि तीन दिनों में इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड रुपए की कमाई करने में सफल रही, लेकिन बीते कुछ दिनों से इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है और टिकट खिड़की पर गुजरते दिन के साथ इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आ रही है।

इतना रहा आठवें दिन का कलेक्शन

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की अभिनीत फिल्म ने बीते शुक्रवार यानी कि 23 जून को नाटकीय रिलीज के आठवें दिन सभी भाषाओं में 3.40 करोड रुपए का कलेक्शन किया। वहीं इसके डोमेस्टिक कलेक्शन का जिक्र करें तो 263.30 करोड़ रुपए थे और ग्रास वर्ल्डवाइड कलेक्शन 362.50 करोड़ रूपये है। हालांकि दुनिया के कोने-कोने में इस फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है। वहीं नेपाल में तो इसकी पूरी टीम को लेकर लोग काफी नाराज थे और वहां पर इसे पूरी तरह से बैन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *