बॉलीवुड को मात देने आ रही साउथ की ‘टाइगर’, एक दिवाली तो दूसरी दशहरे पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड को मात देने आ रही साउथ की ‘टाइगर’, एक दिवाली तो दूसरी दशहरे पर सिनेमाघरों में देगी दस्तक

साउथ की ‘टाइगर’:-

बॉलीवुड के टाइगर को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि साउथ के टाइगर की फिल्म दशहरा पर रिलीज होने जा रही है। सुनने में आ रहा है कि साउथ की टाइगर बॉलीवुड के टाइगर को जबरदस्त तरीके से मात दे सकती है। दबंग खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीजिंग डेट जहां दिवाली में सामने आई है। वहीं साउथ की फिल्म ‘टाइगर’ दशहरा पर रिलीज होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के अलावा अब साउथ को भी उसका टाइगर मिल गया है। बता दें कि मास महाराजा के नाम से मशहूर रवि तेजा की पैन इंडिया फिल्म ‘टाइगर नागेश्वरा राव’ का पहला लुक जारी हो चुका है। इस लुक को देखकर संभावना जताई जा रही है कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

साउथ की 'टाइगर'
साउथ की ‘टाइगर’-साउथ की ‘टाइगर’

साउथ की टाइगर फिल्म को वामसी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। कार्तिकेय 2 और द कश्मीर फाइल जैसी हिट फिल्में देने के बाद अभिषेक अग्रवाल की ये अगली फिल्म मानी जा रही है। फिल्म का बजट बड़े स्तर का है। इसमें खास टेक्नोलॉजी का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। वहीं फिल्म की शूटिंग के लिए बड़े बजट के साथ 5 एकड़ जमीन पर स्टूअर्टपुरम गांव में बनाया है।

20 अक्टूबर को होगी रिलीज

साउथ की 'टाइगर'
साउथ की ‘टाइगर’-साउथ की ‘टाइगर’

फिल्म निर्माताओं की तरफ से टाइगर नागेश्वर राव की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। साउथ की इस फिल्म को दुनिया भर में दशहरे के खास मौके पर यानी कि 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाना तय हुआ है। फिल्म के पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रवि तेजा भाप के इंजन वाली ट्रेन के ऊपर जबरदस्त रूप से दौड़ रहे हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी टाइगर नागेश्वर राव एक कुख्यात चोर की कहानी बयां करती है और ये फिल्म 1970 के दशक की है। वहीं इसे स्टूअर्टपुरम नाम के गांव के जरिए प्रदर्शित किया गया है। फिल्म में नूपुर सेनन और गायत्री भरद्वाज को भी देखा जा सकता है। वहीं फिल्म में संगीत जीवी प्रकाश कुमार का है। फिल्म में रवि तेजा का लुक लोगों को खासा पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *