जब इस फिल्म को हिट करने के लिए करण जौहर ने मांस-मछली तक खाना छोड़ दिया

जब इस फिल्म को हिट करने के लिए करण जौहर ने मांस-मछली तक खाना छोड़ दिया

करण जौहर:-

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर पिछले कई दशकों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। वहीं वह आज 51वें बर्थडे जन्मदिन मना रहे हैं। करण जौहर ने हिंदी सिनेमा में तमाम हिट फिल्में दी है। यूथ को इनकी फिल्में काफी पसंद आती है। धर्मा प्रोडक्शन के मालिक कारण जौहर की फिल्मों में ज्यादातर कॉलेज लाइफ रोमांस से लेकर बेस्ट फैमिली ड्रामा होती है। मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को शायद ये नही पता होगा कि 25 मई 2023 एक और खास वजह से काफी स्पेशल है। डायरेक्टर के रूप में इन्होंने आज 25 साल पूरे कर लिए हैं।

करण जौहर

वहीं बता दें कि जन्मदिन पर करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक पोस्टर साझा कर दिया है। करीब 7 साल बाद करण इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन में दोबारा से सक्रिय हुए हैं। इस फिल्म को लेकर ये काफी उत्साहित भी हैं और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहेगी। वहीं आपको जानकर अजीब लगेगा कि अपनी फिल्म हिट करवाने के लिए डायरेक्टर पहले के दौर में बेतुके काम किया करते थे। इस बात को खुद उन्होंने अपनी ‘ऑटोबायोग्राफी अनसूटेबल बॉय’ में बताया था।

करण जौहर

करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इससे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता होगा कि दो दशक पहले जब ये फिल्म रिलीज होने को थी, उस दौरान उन्हें कुछ गंभीर दिक्कतों का सामना किया। जौहर ने इस बात को रिवील किया कि ‘लगान’ की सफलता ने उन्हें दिक्कत में डाल दिया था। ‘कभी खुशी कभी गम’ की रिलीज के पहले वो इस कदर परेशान थे कि वो अजीबोगरीब फैसले ले लिया करते थे। फिल्म की सफलता के लिए खुद से तमाम वादे किए थे। उन्होंने अपनी किताब में जिक्र किया था कि असल में करण ने खुद से कहा था कि अगर सब कुछ उनके हिसाब से रहा तो वो मांसाहार छोड़ देंगे और सिद्धिविनायक जाएंगे। ये सब करण की बेतुकी बातें थी।

करण जौहर

लगान के चलते करण की ये फिल्म सुर्खियों में नहीं रही

वहीं बता दे कि बॉक्स ऑफिस पर करण की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ हिट साबित हुई। इस सफलता के बारे में करण का कहना था ‘ये फिल्म गदर जैसे बड़ी हिट थी। इसने ‘लगान’ के बिजनेस में दोगुना इजाफा कर दिया था। लेकिन उस दौर में इसे लेकर कभी सम्मान नहीं मिला। उसके पूरे साल वो बेहद उदास रहे ‘लगान’ के चलते ये फिल्म किसी को याद नहीं रही। आज ये हर हफ्ते टीवी पर दस्तक देती है। ये धर्मा प्रोडक्शन के लिए अपने आप में सबसे बड़ी सफलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *