‘ छन्नो’ गाने से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले अली जफर को जन्मदिन की बधाई

‘ छन्नो’ गाने से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले अली जफर को जन्मदिन की बधाई

अली जफर:-

मनोरंजन की दुनिया में बेहद कम ही सितारे हैं।जिन्होंने बेहद कम समय में अपनी बड़ी पहचान बनाई हो।उनमें अली जफर का नाम टॉप पर आता है ,तो चलिए बर्थडे बॉय अली जफर के बारे में जानते हैं।

अली जफर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने उम्दा अभिनय के जरिए अली जफर ने काफी नाम कमाया है।ये एक ऐसे अभिनेता है जिन्हे सिंगिंग से लेकर पेंटिंग की अच्छी खासी जानकारी है।पाकिस्तान के लाहौर से ताल्लुक रखने वाले अली जाफर मौजूदा समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं।इनका जन्म 18 मई 1980 को हुआ था। पाकिस्तानी कलाकार अली ने बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान बनाई है।हालांकि पाकिस्तानी कलाकारों के बैन चलते इन्हें हिंदुस्तान से लौटना पड़ गया।

अली जफर के बारे में लोगो को बेहद कम ही पता होगा। बता दे कि अली जफर पढ़ने में काफी अच्छे थे। इन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया था। ये बचपन से ही पेंटिंग शौकीन थे।वही जब ये महज 8 साल के थे तभी से ये पेंटिंग करने लग गए थे।आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि एक्टिंग और सिंगिंग करियर में एंट्री लेने से पहले ये पेंटिंग ही करने के शौकीन थे। इसके बाद अली ने एक पाकिस्तानी शो से अपने एक्टिंग करियर के लिए कदम बढ़ाया और फिर वो सिंगिंग भी करने लगे। अभिनेता को असली पहचान 2003 में रिलीज हुई एल्बम ‘ हुक्का पानी के गाने छन्नो’ से मिली थी।इसके लिए अभिनेता को बेस्ट एल्बम और मेल बेस्ट मेल आर्टिस्ट के अवार्ड से भी नवाजा गया।

अली जफर

बैन हो चुकी पहली फिल्म अली की
आपको जानकर काफी हैरत होगी कि अपने गुडलुक्स के चलते अली जफर 2012 में ‘ एशिया मोस्ट सेक्सिएस्ट मैन ‘ की लिस्ट में वो नंबर वन पर थे।इसके बाद इनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। उन्होंने साल 2010 में ‘ तेरे बिन ना लादेन’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की। भारत में फिल्म की कहानी को तो खूब पसंद किया गया, लेकिन पाकिस्तान में इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया।

अली जफर

जब अभिनेता किडनैप हुए थे।
आप लोगो में से बहुत कम लोगो को पता होगा कि एक बार अली जफर किडनैप भी हो चुके है।इस किस्से के बारे में जानकारी खुद अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी।अभिनेता ने लिखा था साल 2009में उन्हें और आयशा का अपहरण कर लिया गया था।वो जैसे तैसे बच गए,इस बारे में हम बात नही करते है ‘रिपोर्ट की माने तो एक्टर के परिवार वालो ने 25 लाख रुपए देकर उनके चंगुल से छुड़ाया था।उन्होंने ये भी स्वीकारा कि किडनैपर ने उनको किसी प्रकार से नुकसान नही पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *