वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में रेखा ने ऐसी हरकत कर दी, फैंस तारीफें करते थक नहीं रहे, जानें पूरा माजरा

वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में रेखा ने ऐसी हरकत कर दी, फैंस तारीफें करते थक नहीं रहे, जानें पूरा माजरा

बॉलीवुड अदाकारा रेखा लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय है। इंडस्ट्री की ये उम्रदराज अभिनेत्रियों में से एक है। इन्होंने अपनी खूबसूरती से आज भी फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। हाल में ही अदाकारा ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसके चलते वो खासा चर्चा में आ गई है। उनकी खूबसूरती और उनके शिष्टाचार की हर जगह तारीफ हो रही है।

गौरतलब है कि आंद्रे टिमिंस के बेटे लेस्ली टिमिंस की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करने पहुंची थी। इस बीच इस समारोह में इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न भी अपनी पत्नी और बेटी समेत शामिल हुए थे। रेखा ने जैसे ही शत्रुघ्न को देखा तो वो उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने लगी। एक्ट्रेस के इस सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। इसके बाद रेखा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पूनम पत्नी से भी बाकायदा बात की और शत्रुघ्न के परिवार के साथ पोज देते दिखी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी

इस खास कार्यक्रम में रेखा, शत्रुघ्न के अलावा और भी दिग्गज सितारे समारोह में चार चांद लगाने गए थे। इनमें अनुपम खेर, राकेश रोशन के अलावा ऋतिक रोशन भी शामिल थे। आपको मालूम होगा कि रेखा और शत्रुघ्न ने एक साथ फिल्म ‘खून भरी मांग’ में काम किया था। इसके अलावा दोनों ने साथ में कई फिल्में की है। वहीं खबरों के मानें तो इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और रेखा के बीच कुछ विवाद हो गया था।

पूनम ने कराई थी दोनों की बातचीत

इसके चलते दोनों ने 20 साल तक एक-दूसरे को नहीं देखा। वहीं अब रेखा, शत्रुघ्न और उनकी पत्नी पूनम के बीच भी मजबूत बॉन्डिंग हो गई है। शत्रुघ्न और रेखा के बीच कोल्ड वॉर का असर उनकी दोस्ती पर भी हुआ था। इसके बाद पूनम ने दोनों का पैचअप कराया था और दोनों पुरानी बातों को भूलकर दोबारा से बात करने लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *