‘गुल्लक’ से ‘मेंटलहुड’ तक के वेब सीरीज, बच्चों को दिखाकर सिखाए जीवन जीने की सीख

‘गुल्लक’ से ‘मेंटलहुड’ तक के वेब सीरीज, बच्चों को दिखाकर सिखाए जीवन जीने की सीख

बच्चों के मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम वेब सीरीज उपलब्ध हैं, जिसे देखकर आप अपने बच्चो का फूलऑन एंटरटेनमेंट कर सकते है। ये सीरीज न केवल बच्चों को हंसाएगी, लेकिन उन्हें अच्छी चीजों के लिए इंस्पायर भी करती है। ये वेब सीरीज उन्हें जीवन के महत्व और मानवीय पहलुओं को बेहद मजेदार अंदाज में सिखाती भी है। तो चलिए ऐसी ही रोमांचित कारनामों से लेकर आधारित ऐसी ही 5 वेब सीरीज के बारें में जानते है।

गुल्लक

इस कड़ी में पहली वेब सीरीज गुल्लक का नाम दर्ज है। इसके अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। ये पारिवारिक कहानी है। जो कि मिडिल क्लास मिश्रा और उनके बच्चों के आसपास घूमती है। सीरीज में बेरोजगारी, शिक्षा और आर्थिक स्थिति और सामाजिक परिदृश्य की बखूबी रूप से झलक पेश करती है। ये सीरीज निश्चित तौर पर बच्चों के जीवन का अच्छा सबक और संघर्षों को लड़ने के लिए प्रेरित करती है। आप इसको सोनी लिव पर देख सकते हैं।

इस्केप लाइव

सिद्धार्थ स्टारर इस्केप लाइव वेब सीरीज हर पैरेंट्स और बच्चों को आवश्य तौर पर देखनी चाहिए। इस सीरीज में बच्चों की सोशल मीडिया के लिए बढ़ती रुचि और उसके नकारात्मक प्रभाव को बेहद खूबसूरती से पेश किया गया है। बच्चों और बड़े दोनों को इस सीरीज से तमाम चीजें सीखने को मिलेगी।

द जंगल बुक

जॉन फेवर्यू के डायरेक्शन के तले बनी द जंगल बुक सीरीज के भी अब तक 3 सीजन आ चुके हैं। वन्य जीव और मनुष्य के बीच सामंजस्य बैठाने की ये सीरीज प्रेरणा देती है। बच्चों को ये खास तौर पर पसंद आएगी। इसको आप प्राइम वीडियो या डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं।

ये मेरी फैमिली

टीवीएफ ऑरिजनल इस सीरीज को समीर सक्सेना के जरिए डायरेक्टर किया गया है। ये सीरीज पारिवारिक बंधनों और मूल्यों के सार को बेहद खूबसूरती से पेश करती है। बता दें कि इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसमें मध्यम वर्ग के फैमिली के बच्चों के संघर्षों, पढ़ाई लिखाई और उनके विचारों में होने वाले को बखूबी रूप से दिखाया गया है। इसको आप मिनी टीवी पर देख सकते हैं।

मेंटलहुड

तीन बच्चों की मां की के सफर को बयां करती कहानी ये वेब सीरीज इसको आप जी5 पर आप देख सकते हैं। इसमें करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये सीरीज बच्चों के साथ आप देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *