‘दहाड़’ में अभिनय के लिए विजय वर्मा के खाते में आया बड़ा अवार्ड, इमोशनल नोट लिखकर जताया आभार

‘दहाड़’ में अभिनय के लिए विजय वर्मा के खाते में आया बड़ा अवार्ड, इमोशनल नोट लिखकर जताया आभार

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले एक्टर विजय वर्मा डायरेक्टर सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जानें जान’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। फिल्मों के अलावा अभिनेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। वहीं हाल ही में अभिनेता ने ‘दहाड़’ में बेहद उम्दा प्रदर्शन के लिए एशियन अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार अपने नाम किया है। इस खास अवार्ड को जीतने के बाद अभिनेता ने एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है।

पिछले कुछ सालों से अपने शानदार प्रदर्शनों से विजय वर्मा ने खुद को इंडस्ट्री में जमा लिया है। आपको मालूम होगा कि अभिनेता ने ‘डार्लिंग्स’ और ‘दहाड़’ फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। दोनों ही फिल्मों में अभिनेता ने निगेटिव रोल के जरिए दर्शकों का दिल जीता था। इसी बीच अभिनेता विजय ने ‘दहाड़’ में एक सीरियल किलर के रूप में अपने रोल के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर अवार्ड पुरुस्कार जीता है।

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Vijay Varma (@itsvijayvarma) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस अवॉर्ड को हासिल करके विजय फूले नहीं समा रहे हैं। अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। विजय ने अपने आधिकारिक पेज इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘दहाड़’ से अपनी एक खास तस्वीर साझा की है और उसमें बतौर कैप्शन लिखा- ‘वाह इतना बड़ा सम्मान, एशियन एकेडमी को बेहद धन्यवाद।’

फैंस का रिएक्शन

अभिनेता के फैंस भी उनकी इस पोस्ट को देखकर इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- विजय आप तो ये डिजर्व करते हैं, सच में आपका मुकाबला और कोई नहीं कर सकता।’ दूसरे यूजर का लिखना था- ‘विजय आपको बहुत-बहुत बधाई।’ इस कदर आप आगे बढ़ते रहें। एक अन्य यूजर्स का लिखना था- ‘विजय आप ऐसे ही आगे बढ़ते जाएं, ये तो महज शुरुआत है।’

विजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट

विजय वर्मा की वर्क फ्रंट का जिक्र करें तो अभिनेता होमी अदजानिया की ‘मर्डर मुबारक’ और ‘अफगानी’ शो जैसे प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। इसके अलावा करीना कपूर के साथ निर्देशक हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्ड्स’ में नजर आएंगे जोकि उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *