‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस पर भिड़त को लेकर विक्की कौशल का आया रिएक्शन

‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ के बॉक्स ऑफिस पर भिड़त को लेकर विक्की कौशल का आया रिएक्शन

जब भी दो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को काटें की टक्कर देती है, तो ऐसे में दोनों का नुकसान होना तो लाजमी है। हालांकि आजकल मानों तो ऐसा ट्रेंड ही हो गया कि ज्यादातर मेकर्स दो फिल्मों को एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज कर जानबूझ कर जोखिम को उठा रहे हैं। बीते दिनों हमने ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ में टक्कर होते देखा। वहीं आने वालें दिनों में तमाम बड़ी फिल्में एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर काटें की टक्कर देती नजर आएगी। इन फिल्मों में विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर का अगला फिल्मी प्रोजेक्ट ‘एनिमल’ का नाम भी दर्ज हो गया है। इसी बीच रणबीर पर विक्की कौशल ने अपना रिएक्शन दिया है।

विक्की कौशल तमाम फिल्मों में नजर आ चुके है। वहीं अब ये एक बार फिर सभी का एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता आजकल अपने अपकमिंग फिल्मी प्रोजेक्ट ‘सैम बहादुर’ को लेकर खासा चर्चा में हैं। फिल्म का जब से ऐलान हुआ है, तब से लोगो में इसे लेकर काफी उत्साह है। सैम बहादुर के रिलीज टीजर ने लोगों के उत्साह में कई गुना इजाफा कर दिया है। फिल्म के टीजर को देखकर तो यही लगता है कि विक्की कौशल ने इस फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए काफी मेहनत की है। टीजर की झलक को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में काफी धमाल मचा सकती है।

‘सैम बहादुर’ से होगी ‘एनिमल’ की टक्कर

दर्शक फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद में थे। इसी बीच टीजर के साथ सामने आई इसकी रिलीज डेट ने रणबीर कपूर के फैंस को झटका दिया है। इससे ये तो लाजमी था कि ये रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी। ‘सैम बहादुर’ के टीजर लॉन्च पर विक्की कौशल ने रणबीर कपूर की फिल्म के साथ होने वाले काटें की टक्कर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि शुक्रवार को वो अपनी अभिनीत फिल्में दर्शकों को सौंप देंगे।

विक्की कौशल का फिल्म को लेकर रिएक्शन

हाल ही में अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि जैसा की रॉनी स्क्रूवाला का कहना है कि आज के दौर में एक इंडस्ट्री के रूप में हमें दर्शकों को एक ही दिन में तमाम फिल्मों का विकल्प देना चाहिए। इस कदर हम इंडस्ट्री के तौर पर फलेंगे-फूलेंगे। दरअसल हमारे पास इतने सारे हफ्ते होते है। जबकि एक इंडस्ट्री के तौर पर हम खुद एक साल में इस कदर इतनी सारी फिल्में बनाने तक ही सीमित नहीं रख सकते। हमें तमाम फिल्में बनानी होंगी और एक ही दिन में हमारी तमाम फिल्में रिलीज होंगी। मेकर्स को एक ही दिन में चल सकने वाली तमाम फिल्मों के साथ एक माहौल क्रिएट करना होगा। हमारे दर्शकों में ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *