कम बजट लेकिन सस्पेंस से लबरेज है ये 5 फिल्में, जरा भी निगाहें हटी तो आप मिस कर देंगे बहुत कुछ

कम बजट लेकिन सस्पेंस से लबरेज है ये 5 फिल्में, जरा भी निगाहें हटी तो आप मिस कर देंगे बहुत कुछ

बड़े बजट की फिल्में जब कभी भी सिनेमाघरों में दस्तक देती है तो रिलीज से पहले ही इसे लेकर काफी बज बन जाता है। फिर चाहे फिल्म का टीजर हो या ट्रेलर। इसे देखते ही फैंस का उत्साह बढ़ता चला जाता है, लेकिन छोटे बजट की फिल्मों के साथ ऐसा कुछ भी नहीं होता।

मार्केटिंग और पीआर पर भी बेहद कम खर्च होता है। ऐसे में फिल्म की सफलता कहीं ना कहीं कहानी और एक्टिंग पर निर्भर करती है। इस कदर की फिल्में बेहद हद तक वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती है, तो चलिए आज ऐसे ही छोटे बजट की थ्रिलर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने दर्शकों फिल्म के आखिर तक बैठने के लिए खासा मजबूर कर दिया।

बदला

साल 2019 में आई फिल्म बदला में तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ये क्राईम थ्रिलर फिल्म थी, जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। वहीं इसके राइटर भी सुजॉय थे। फिल्म के आखिरी तक दर्शक अंदाजा लगाते रहे कि आखिर किसने बदला लेने के लिए मर्डर किया है। वहीं फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपए था। वहीं जानकार दिलचस्प लगेगा कि इसने बॉक्स ऑफिस पर 87.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

अ वेडनसडे

नीरज पांडे की फिल्म ‘अ वेडनसडे’ नेटफ्लिक्स पर मौजूदा समय में उपलब्ध है। इसमें दिलचस्प ये है कि इसमें कोई सुपरस्टार जैसा बड़ा एक्टर नहीं था। इसके बावजूद भी फिल्म ने अपनी कहानी के बल पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अनुपम खेर और नसरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म 2008 की हिट फिल्मों में से एक थी।

स्पेशल 26

अक्षय कुमार, अनुपम खेर और मनोज बाजपेयी और जिमी शेरगिल जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म स्पेशल 26 को यूट्यूब पर आप रेंट लेकर देख सकते हैं। वहीं IMDb पर फिल्म की रेटिंग 8 रही है। रिपोर्ट की मानें तो इसका बजट 30 करोड़ था और इसका टोटल कलेक्शन 66 करोड़ रहा था।

नो वन किल्ड जेसिका

2011 में रिलीज विद्या बालन और रानी मुखर्जी की अभिनीत फिल्म नो वन किल्ड जेसिका सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म की कहानी से लेकर विद्या और रानी की एक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई थी। हालिया समय में इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

स्त्री

स्त्री असल में एक तरह की कॉमेडी हॉरर बेस्ड फिल्म है। लेकिन इसका सस्पेंस लास्ट तक बरकरार रहता है। फिल्म ने अपने कलेक्शन से सभी को हैरत में डाल दिया था। इसने 129 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *