‘द केरला स्टोरी’ ने 5 दिन की ताबड़तोड़ कमाई जानकर आप भी हिल जायेगे, ‘सेल्फी’-‘शहजादा’ को पछाड़ चुकी है।

‘द केरला स्टोरी’ ने 5 दिन की ताबड़तोड़ कमाई जानकर आप भी हिल जायेगे, ‘सेल्फी’-‘शहजादा’ को पछाड़ चुकी है।

द केरला स्टोरी:-

‘ द केरला स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ रही है।वहीं कमाई के लिहाज से फिल्म ने महज 5 दिन में बड़े रिकॉर्ड कायम कर लिए हैं।सलमान खान की फिल्म ‘ किसी का भाई किसी का जान’ से लेकर अक्षय कुमार की फिल्म’ सेल्फी’ के अलावा कार्तिक आर्यन की ‘ शहजादा’ फिल्म को पछाड़ते हुए फिल्म ने 4 दिन के अंदर 50 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं अब पांचवें दिन के कलेक्शन का जिक्र किया जाए तो इस फिल्म ने 56 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है।

द केरला स्टोरी

50 करोड़ अब तक कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल मुताबिक, , द केरला स्टोरी मंगलवार को अनुमानित तौर पर 11 करोड़ का बिजनेस किया।इसी के बाद इसका टोटल कलेक्शन 56.72 करोड़ रुपए हुआ। इतने कम समय में फिल्म 50 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही बता दे कि फिल्म को देश के हिंदी भाषी क्षेत्र में कुल 29.67% ऑक्यूपेंसी अब तक मिली है। वही चुनिंदा राज्यों में फिल्म पर बैन किए जाने से इसकी कमाई पर कुछ असर पड़ा है।

अब तक का कलेक्शन
‘ द केरला स्टोरी’ को थियेटर में रिलीज हुई करीब 1 हफ्ते का समय हो गया है।वहीं थिएटर पर जब इस फिल्म में दस्तक दी थी तो इस दौरान उसके पहले दिन की कमाई 8.03 करोड़ रुपए हुई थी। इसके बाद इसकी कमाई का सिलसिला आगे बढ़ता गया। शनिवार को 11 .22 करोड रुपए की कमाई हुई। वहीं रविवार को 16.40 कारोबार किया।और पहले सोमवार को 10.07 करोड़ का बिजनेस किया।ट्रेंड पंडितो की माने तो कमाई के लिहाज से फिल्म जल्द नए रिकॉर्ड बना सकती है।

द केरला स्टोरी

धर्म परिवर्तन पर आधारित है स्टोरी
‘ द केरला स्टोरी’ में अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी का जिक्र करें तो केरल राज्य में बड़े स्तर पर हुए धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर आधारित है।इसमें बताया गया है कि कैसे राज्य में 32000 लड़कियों ने अपना धर्म परिवर्तनकिया बल्कि किसी के बरगलाने पर वो आतंकी संगठन ISIS शामिल होने के लिए भी मजबूर हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *