‘टाइगर’ की दहाड़ के आगे बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी थलपति विजय की ‘लियो’, 23वें दिन का इतना रहा कलेक्शन

‘टाइगर’ की दहाड़ के आगे बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी थलपति विजय की ‘लियो’,  23वें दिन का इतना रहा कलेक्शन

लोकेश कनगराज के जरिए निर्देशित फिल्म ‘लियो’ का चार्म अब दर्शकों पर खत्म होता दिख रहा है। दरअसल ‘लियो’ कांटे की टक्कर देने के लिए तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। लिहाजा 24वें दिन फिल्म की हालत खस्ता होती दिख रही है। ‘लियो’ ने 22 दिनों में करोड़ों की कमाई की है, लेकिन शायद अब फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

बता दें कि अक्टूबर महीने में ‘गणपत’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘भगवंत केसरी’, ‘तेजस’ और के अलावा ‘ तेजस’ और 12वीं फेल जैसी तमाम फिल्में रिलीज हुई थी, लेकिन इस तमिल फिल्म ने सबको मात दे दिया था। 24 करोड़ से बेहद शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘लियो’ साल 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में सामने आई है। करीब 22 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने वाली फिल्म ‘लियो’ की कमाई के लिहाज रफ्तार कुछ धीमी हो गई है।

इतना रहा 23वें दिन का कलेक्शन

थलापति विजय और संजय दत्त जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘लियो’ की उल्टी गिनती चौथे शुक्रवार से ही शुरू हो गई थी। बता दें कि फिल्म के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 23वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन था। फिल्म ने बीते शुक्रवार को सिर्फ 48 लाख का बिजनेस किया। वहीं शनिवार को इसके कलेक्शन में थोड़ा सा इजाफा हुआ, लेकिन फिर भी इसकी कमाई 100 करोड़ तक नहीं पहुंच पाई। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड की मानें तो ‘लियो’ 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 90 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि सटीक आंकड़े इससे कम या अधिक हो सकते हैं।

टाइगर के तक टिक नहीं पा रही ‘लियो’

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि बॉक्स ऑफिस पर अब तक ‘लियो’ को चुनौती देने वाली कोई बड़ी फिल्म सामने नहीं आई है, लेकिन अब सलमान खान की फिल्म’ टाइगर 3′ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के आने से ‘लियो’ को अधिक दर्शक नहीं मिल पाएंगे। फिल्म की स्टार कास्ट का जिक्र करें तो इसमें विजय के अलावा संजय दत्त, अर्जुन सरजा और तृषा कृष्णन के साथ ही तमाम कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *