राजा भैया के कंधे पर हाथ रखकर रजनीकांत ने फोटो क्लिक करवाई, मुलाकात की तस्वीरें हो रही वायरल

राजा भैया के कंधे पर हाथ रखकर रजनीकांत ने फोटो क्लिक करवाई, मुलाकात की तस्वीरें हो रही वायरल

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वहीं अब अभिनेता ने विधायक राजा भैया से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर राजा भैया और रजनीकांत से मुलाकात की तस्वीरें देखी जा रही है, जिसे विधायक राजा भैया ने साझा की है।

सुपरस्टार रजनीकांत आजकल उत्तर प्रदेश में अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए ठहरे हुए हैं। इसी बीच अभिनेता ने देश के तमाम मंत्री और विधायकों से मुलाकात की। कुछ दिनों पहले इन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इसके बाद सोमवार को विधायक राजा भैया से मुलाकात की। इसी बीच कुंडा के विधायक राजा भैया ने रजनीकांत से मुलाकात की चंद तस्वीरें एक्स (पहले ट्विटर) पर साझा की।

रजनीकांत से मुलाकात करने के बाद राजा भैया ने ट्विटर पर अभिनेता के साथ ली गई एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- ‘थलाइवा’ स्टार रजनीकांत का स्वागत करने का आज सौभाग्य मिला। ये देश के सबसे बड़े महानायकों में से एक हैं, लेकिन महज फिल्म जगत में ही नहीं बल्कि अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी ये बराबर रूप से उन्नत अवस्था में है। अभिनेता को बाबा विश्वनाथ की विभूति और दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का जल सदर भेंट किया गया।

विधायक राजा भैया देखेंगे फिल्म ‘जेलर’

राजा भैया ने टि्वटर पोस्ट में रजनीकांत की लेटेस्ट तस्वीरें साझा की। तस्वीर में रजनीकांत और राजा भैया के साथ कैमरे में बकायदा पोज देते नजर आए। रजनीकांत ने राजा भैया की कंधे पर हाथ रखे नजर आए और इस दौरान इनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान भी थी। वहीं राजा भैया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो रजनीकांत की हाल में ही रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे।

योगी आदित्यनाथ के बाद अखिलेश से भी मिले

फिल्म देखने का शौक रखने वालों को पता होगा कि रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का जलवा पूरी दुनिया में बरकरार है। ‘जेलर’ के रिलीज के बाद से रजनीकांत इसके प्रमोशन में अलग-अलग शहरों के दौरे पर है। पहले उन्होंने झारखंड के राज्यपाल राधाकृष्णन से मुलाकात की। उसके बाद यूपी पहुंचे और बीते शनिवार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहीं इसके अगले दिन यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी इनकी बेहद खास मुलाकात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *