शाहरुख की ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे तीन इतने करोड़ रुपए अपने खाते में किए दर्ज, जानें आंकड़े

शाहरुख की ‘डंकी’ ने पकड़ी रफ्तार, तीसरे तीन इतने करोड़ रुपए अपने खाते में किए दर्ज, जानें आंकड़े

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की बेहद चर्चित फिल्म ‘डंकी’ की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस फिल्म ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। दर्शक लगातार डंकी को देखने के लिए सिनेमाघर की तरफ बढ़ रहे हैं। बीते शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में खासा उछाल देखा गया।वहीं शुक्रवार के मुकाबले डंकी ने शनिवार को शानदार कमाई की है।

शाहरुख खान एक दौर में रोमांस के लिए जान जाने जाते थे। हालिया समय में उन्हें एक्शन के लिए भी पसंद किया जा रहा है।पठान और जवान जैसी एक्शन फिल्म में शानदार एक्शन करने के बाद फैंस तो मानो उनके दीवाने हो गए हैं। वही ‘डंकी’ में शाहरुख खान का पुराना चार्म देखने को मिला है। प्यार, इमोशन और ड्रामा डंकी में ये चीज जी भर कर परोसी गई है। जिन लोगों को लाइट एक्शन वाली फिल्म देखना पसंद है। उनके लिए डंकी एक बेहतर चॉइस हो सकती है। डंकी की रिलीज का आज चौथा दिन है। वहीं तीसरे दिन के शुरुआती के आंकड़े भी सामने आ गए है।

30 करोड़ से हुई थी ओपनिंग

4 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करके शाहरुख ने तमाम नए नए रिकॉर्ड बना लिए हैं और शाहरुख खान की इसी साल 2023 में 3 फिल्में रिलीज हुई है और तीनों फिल्मों को लेकर फैंस के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिली है। ‘डंकी’ फिल्म में शाहरुख अपने निभाए गए किरदार से बेहद खुश है। पहले दिन 30 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘डंकी’ दूसरे दिन 20 करोड़ के कमाई की करने में सफल रही।

इतना रहा अब तक का कलेक्शन

जबकि तीसरे दिन फिल्म का कारोबार में कुछ उछाल देखा गया है। बीते शनिवार की छुट्टी का फिल्म को खासा फायदा पहुंचा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो शाहरुख खान की डंकी के तीसरे दिन शुरुआती आंकड़े 26 करोड़ सामने आए हैं। जबकि इन आंकड़ों का अभी भी इजाफा होने की संभावना है। इसी के साथ फिल्म का तीसरे दिन का टोटल कनेक्शन 75.32 सामने आया है। रविवार से मेकर्स को फिल्म से और बड़ी उम्मीदें है।

लागत से अधिक कमाएंगी फिल्म

फिल्म ‘डंकी’ के रविवार के आंकड़ों का इंतजार इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि इसके बाद फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ये फिल्म 120 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में ये बात तो पक्की है कि ये फिल्म लागत से अधिक कमा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *