300 करोड़ के पार पहुंची शाहरुख खान की ‘डंकी’, दुनियाभर में फिल्म में इतने करोड़ कमाए

300 करोड़ के पार पहुंची शाहरुख खान की ‘डंकी’, दुनियाभर में फिल्म में इतने करोड़ कमाए

शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग दिन से ही बंपर कमाई कर रही है। शाहरुख खान की इस फिल्म पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खासा तवज्जो मिल रही है। आए दिन फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने करोड़ कमा पाई है। चलिए जानते हैं।

‘डंकी’ ने दुनिया भर में इतना कलेक्शन किया

शाहरुख खान की ‘डंकी’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हालिया आंकड़े सामने आ गए हैं। रेज चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कलेक्शन की लेटेस्ट जानकारी साझा की गई है। इसके मुताबिक शाहरुख खान की ‘डंकी’ दुनिया भर में केवल 7 दिनों में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करके आगे बढ़ रही है। महज एक हफ्ते में फिल्म ने टोटल 305 करोड़ रुपए का शानदार बिजनेस किया है।

दिलचस्प है फिल्म की कहानी

शाहरुख खान की साल 2023 में तीन फिल्म में रिलीज हुई। वहीं डंकी तीसरी फिल्म है, जोकि साल के अंत में रिलीज हुई है। इससे पहले दो फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ पर भी दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था। दोनों ही फिल्में कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। ‘जवान ‘ और ‘पठान’ में शाहरुख खान के एक्शन अवतार को देखकर दर्शक काफी रोमांचित हो गए थे। वहीं हालिया रिलीज फिल्म डंकी भी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। इस फिल्म में बताया गया है कि बगैर वीजा और पासपोर्ट के दूसरे देश में गैरकानूनी रूप से कैसे घुसते हैं और इस तरह के काम को कैसे अंजाम दिया जाता है ?

राष्ट्रपति भवन में डंकी की स्क्रीनिंग हुई

शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म डंकी का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है। इसमें शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। जब से डंकी सिनेमाघर में रिलीज हुई है। दर्शकों का फिल्म देखने के लिए तांता लगा हुआ है। रिलीज के बाद डंकी को क्रिटिक्स और ऑडियंस से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। वहीं राष्ट्रपति भवन में भी शाहरुख खान की डंकी की स्क्रीनिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *