इस कॉमेडियन के आगे सलमान-शाहरुख हैं फीके, 15 साल पहले लेता था 160 करोड़ रुपए फीस, आज भी है जलवा

इस कॉमेडियन के आगे सलमान-शाहरुख हैं फीके, 15 साल पहले लेता था 160 करोड़ रुपए फीस, आज भी है जलवा

अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आप जिम कैरी को जरूर जानते होंगे। जब सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी की बात आती है तो जिम का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने अपने करियर में एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी हैं, जो कल्ट क्लासिक भी साबित हुई हैं। कॉमेडियन और एक्टर जिम कैरी की गिनती महंगे स्टार्स में होती है। 15 साल पहले वह एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते थे कि उन्हें कास्ट करने में मेकर्स के पसीने छूट जाते थे। आज भले ही बॉलीवुड स्टार्स 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा फीस लेते हैं, लेकिन जिम कैरी यह काम काफी पहले कर चुके हैं।

हॉलीवुड सुपरस्टार जिम कैरी को दुनिया में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियन के रूप में जाना जाता है। 90 के दशक में उनकी फिल्म ‘द मास्क’ और ‘लायर लायर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इसके बाद उन्होंने मेकर्स से भारी फीस वसूलना शुरू कर दिया। डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिम कैरी ने ‘ब्रूस ऑलमाइटी’ (2003) और ‘यस मेन’ (2008) जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों के लिए एक्टर को 35 मिलियन डॉलर यानी 150 करोड़ रुपए की फीस मिली थी, जो आज की तारीख में करीब 290 करोड़ रुपए है। जिम कैरी आज भी एक फिल्म के लिए 130 करोड़ से 160 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। ये रकम कई बॉलीवुड सितारों की फीस से भी कहीं ज्यादा है।

रजनीकांत सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले अभिनेता

साल 2008 में एक्टर की 35 मिलियन डॉलर फीस उस वक्त के मशहूर हॉलीवुड स्टार्स जैसे ब्रैड पिट, विल स्मिथ से भी ज्यादा थी। विल स्मिथ ने 2021 में इमैन्सिपेशन के लिए सबसे अधिक 30 मिलियन डॉलर कमाए। वहीं ब्रैड पिट की फीस भी उस वक्त लगभग इतनी ही थी। साउथ सुपरस्टार थलापति विजय सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय अभिनेताओं की लिस्ट में टॉप पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति विजय ने फिल्म ‘लियो’ के लिए 200 करोड़ रुपये की फीस ली है। जबकि शाहरुख खान, सलमान खान और प्रभास की फीस 120 करोड़ से 150 करोड़ के आसपास है। आमिर खान और रजनीकांत भी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा चार्ज करते हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले भारतीय अभिनेता बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *