सामंथा ने इस अंदाज में चिट्टीबाबू को दिया मुंहतोड़ जवाब, कैप्शन में लिखी- इतनी बड़ी बात

सामंथा:-

सामंथा रुथ प्रभु के अभिनय का डंका साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बजता है। सामंथा आजकल अपनी फिल्म शकुंतलम को लेकर काफी कर चर्चा में है। हाल में ही तेलुगू प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू ने सामंथा को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने अभिनेत्री को ओल्ड कहकर तंज कसा था। वहीं अभिनेत्री की गिनी चुनी तस्वीरें इंस्टा पर साझा की।

सामंथा

सामंथा रुथ प्रभु साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं।    इन दिनों अपनी फिल्म शाकुंतलम और आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, बीते दिनों तेलुगू प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू ने भी सामंथा की फिल्म शाकुंतलम को लेकर बयान दिया था। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को ओल्ड कह कर तंज कसा था। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं।

एक्ट्रेस ने साझा की तस्वीर
हाल में सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी चंद तस्वीरें शेयर की है। वहीं इनकी पहली तस्वीर उस समय की है। जब वो सिर्फ 16 साल की थी। इसके बाद उन्होंने अपने डॉगी की तस्वीर शेयर की और बाद में ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए अपनी खुद की तस्वीर साझा की। सामंथा के फैंस के पता होगा कि अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले खुलासा किया था कि वो मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून कंडीशन से पीड़ित थी। इस समस्या छुटकारा पाने के लिए अभिनेत्री थेरेपी भी लिया करती थी। वहीं इन्होंने थेरेपी लेते हुए भी एक तस्वीर शेयर की है।

सामंथा

तस्वीर शेयर करने के साथ अभिनेत्री ने कुछ यूं लिखा- जो ये जानकर पेड़ लगाता है कि उसे कभी इस पेड़ की छाया में नहीं बैठेगा, उस शख्स ने अपनी लाइफ का मीनिंग समझना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस लाइन को रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था। अभिनेत्री ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- इस आई सी इट वेल।

चिट्टीबा ने अभिनेत्री को लेकर ये कहा
साउथ की इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले लोगों को पता होगा कि सामंथा और प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू की आपस में कुछ नोंकझोंक हुई थी। वहीं अभिनेत्री ने प्रोड्यूसर के कान के बालों को लेकर मजाक बनाया था। असल में चिट्टीबाबू ने एक्ट्रेस के फिल्मी कैरियर के खत्म होने को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने अभिनेत्री को लेकर कहा था कि सामंथा अब 18 या 20 साल की नहीं है। प्रोड्यूसर का कहना कि वो शकुंतलम जैसी बेहतरीन फिल्म में सामंथा किरदार के लिए सही चॉइस नहीं है तो इसमें क्या गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *