सलमान खान की फिल्म को बड़ा झटका, इन मुस्लिम देशों में बैन हो गई ‘टाइगर 3’, ये है वजह

सलमान खान की फिल्म को बड़ा झटका, इन मुस्लिम देशों में बैन हो गई ‘टाइगर 3’, ये है वजह

सलमान खान और कैटरीना कैफ की अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3‘ बेहद जल्द रिलीज होने वाली है। इससे फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस के तमाम पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी। बता दें कि बीते एक साल से लोग ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन फिल्म को लेकर एक निराशाजनक खबर सामने आई है। ये खबर ओमान, कतर और कुवैत समेत कुछ देशों से आई है। इस खबर के मुताबिक पता चला है कि इन देशों में सलमान-कैटरीना की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज होने से पहले ही बैन लगा दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो इन देशों में प्रतिबंध के पीछे की वजह इस्लामिक देशों और कैरेक्टर्स को नकारात्मक दिखाना है।

इसमें कितनी सच्चाई है, इसे लेकर अब तक किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। वहीं फिल्म मेकर्स की ओर से भी आधिकारिक रूप से इसका ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये खबर महज अफवाह भी साबित हो सकती है। फैंस आशंका जता रहे हैं कि ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज होगी और हिंदी सिनेमा की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। ऐसा भी माना जा रहा है कि 500 करोड़ से ऊपर का ये कलेक्शन करने वाली है। आपको मालूम होगा फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर को खोली गई थी।

एक लाख टिकट बिक चुके

वहीं एडवांस बुकिंग के लिहाज से फिल्म शानदार काम कर रही है। ऐसा लग रहा है कि पहले तमाम रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि महज चार दिनों में पीवीआर और सिनेपोलिस समेत एक लाख टिकट का आंकड़ा पार कर लिया है।

अरिजीत सिंह ने गाया है गाना

सलमान खान की फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर पाएगी, ये तो 12 नवंबर के बाद ही पता चल पाएगा। फिल्म का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ पहले ही फैंस सामने आ चुका है। इसे लोगों ने बेहद पसंद भी किया है। इस गाने को जाने-माने सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। ये पहली बार सलमान खान के लिए फिल्म में गाना भी गा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *