अक्षय पर थूकने और थप्पड़ मारने वाले को 10 लाख रुपए देगा ये शख्स, ‘ओएमजी 2’ देखने के बाद दिया बयान

अक्षय पर थूकने और थप्पड़ मारने वाले को 10 लाख रुपए देगा ये शख्स, ‘ओएमजी 2’ देखने के बाद दिया बयान

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओह माय गोड 2’ सिनेमाघरों में पहले ही दस्तक दे चुकी है। वहीं फिल्म के रिलीज के पहले भी इसे लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन रिलीज करने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। बता दें कि आगरा के एक हिंदू संगठन ने इस फिल्म पर अपनी नाराजगी जताई है। बता दें, अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े सितारों से सजी हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों रिलीज की जा चुकी है। वहीं ‘गदर 2’ की ओपनिंग के बीच ‘ओएमजी 2’ को भी दर्शक ठीक-ठाक पसंद कर रहे हैं।

इसी बीच फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर एक बार फिर से बवाल खड़ा हो गया है। अक्षय कुमार को लेकर हिंदू संगठन ने एक हैरतअंगेज ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा के एक हिंदू संगठन ‘राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत’ ने इस फिल्म में किरदार निभाने वाले एक्टर और फिल्म को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की है। गौरतलब है कि अक्षय कुमार को लेकर संगठन ने नाराजगी जताई है।

अमित राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओएमजी 2’ की फिल्म की कहानी का जिक्र करें तो ये स्कूलों में यौन शिक्षा के विषय पर आधारित है। ये फिल्म समाज के एक वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। ऐसे में राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने फिल्म ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने या उनपर थूकने वाले को 10 लाख रुपए का बड़ा इनाम देने की घोषणा की है।

इस वजह से हो रहा विरोध

‘द प्रिंट’ की रिपोर्ट की मानें तो इनाम की घोषणा हिंदू संगठन के अध्यक्ष गोविंद पराशर ने की है। राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने बीते गुरुवार को अक्षय कुमार के पुतले और फिल्म के पोस्टर पब्लिकली जलाए और कहा कि वो थिएटर के सामने भी प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटने वाले हैं। यही नहीं संगठन ने ‘ओएमजी 2’ पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग रखी है। संगठन के दावे की मानें तो अक्षय कुमार ने फिल्म में भोलेनाथ की दूत की भूमिका अदा की है, जो जूतों के साथ खड़ा देखा गया, कभी कचौड़ी खरीदते तो कभी गंदे तालाब में नहाते नजर आया।

पराशर के नाराजगी की वजह

पराशर की मानें तो ये फिल्म भगवान की छवि को कहीं ना कहीं धूमिल करती है। अक्षय कुमार के प्रति नाराजगी जताते हुए उनका कहना है कि अक्षय ने भगवान का अपमान किया है। वहीं संगठन के संस्थापक वृंदावन की ऋतंभरा ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि बॉलीवुड में बार-बार हिंदू देवी-देवताओं को लेकर फिल्में बनाई जा रही है। हालांकि ये तो हिंदू धर्म की उदारता है, जो ऐसा करने दे रहे हैं। वो हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म पर कमेंट करने या बात करने से खौफ खाते हैं। वहीं पहले भी कई बार फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते दिखाया जा चुका है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कतई नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *