‘एनिमल’ देखने के लिए मूवी लवर्स को एक कीमती चीज लेकर जानी होगी, फिल्म निर्देशक ने दी जानकारी

‘एनिमल’ देखने के लिए मूवी लवर्स को एक कीमती चीज लेकर जानी होगी, फिल्म निर्देशक ने दी जानकारी

बॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘एनिमल’ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गैंगस्टर ड्रामा को रिलीज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स के मानें तो रणबीर कपूर के लिए ये फिल्म अच्छी खासी ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने सेंसर बोर्ड की डिटेल्स शेयर करके दर्शकों को हैरत में डाल दिया है। अगर आप भी ये फिल्म देखने के लिए सोच रहे हैं तो इसे देखने के लिए आपको अपने साथ एक कीमती चीज लेकर जाना बेहद जरूरी है।

बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन के तले बनी फिल्म ‘एनिमल’ अगले महीने की 1 दिसंबर को रिलीज होने को है। कबीर सिंह फिल्म के निर्देशक संदीप अपनी इस फिल्म को लेकर खासा रोमांचित है। उन्हें ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर की अभिनीत ये फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल रहेगी।

फिल्म के कामयाब होने की उम्मीद

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले संदीप रेड्डी वगर का जन्म 25 दिसंबर 1981 को हुआ था। ये 41 साल बाद खासा चर्चा में आए। जब वो शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ को लेकर मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। बता दें कि ये फिल्म विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘अर्जुन रेडी’ का असल में हिंदी रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसी के चलते वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ से दर्शकों को खासा उम्मीद है।

फिल्म की टाइमिंग को लेकर डिटेल्स

हालिया समय में फिल्म निर्देशक ने सोशल पोस्ट के माध्यम से फिल्म की सेंसर डिटेल्स साझा की है। जिसके मुताबिक दर्शकों से एक कीमती चीज की डिमांड की गई है। इसका जिक्र करें तो वो समय है। गौरतलब है कि फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 21 मिनट और 23 सेकंड है। यानी कि ये फिल्म इस साल की सबसे लंबी मूवी के रूप में सामने आ रही है। फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से 3 घंटे से अधिक का टाइम लेकर सिनेमाघरों की ओर रुख करना होगा।

लंबी रनिंग फिल्मों में से एक

बता दें कि फिल्म का रनिंग टाइम बताने के साथ ही निर्देशक संदीप का कहना है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है और इसके कुल 16 फ्रेम्स है। फिल्म की सेंसर डिटेल्स साझा करके वांगा ने सभी को हैरत में डाल दिया है। दर्शकों में फिल्म को देखने के लिए लेकर काफी बेताबी है। एनिमल में रणवीर और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉबी देओल की भूमिका नेगेटिव किरदार के रूप में होगी।

इस फिल्म से भिड़ेगी एनिमल

रणबीर कपूर की अभिनीत और संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित ‘एनिमल’ फिल्म के बजट का जिक्र करें तो ये 100 करोड़ सामने आया है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ को टक्कर देती नजर आएंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *