हर रोज ‘एनिमल’ की कमाई नया इतिहास रच रही, 15वें दिन में इतने करोड़ का कलेक्शन; जानें आंकड़ा

हर रोज ‘एनिमल’ की कमाई नया इतिहास रच रही, 15वें दिन में इतने करोड़ का कलेक्शन; जानें आंकड़ा

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन तले बनी फिल्म ‘एनिमल’ एक एक्शन क्राइम बेस्ड फिल्म है। बॉलीवुड की इस फिल्म में बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप की कहानी बड़े पर्दे पर उतारी गई है।

‘एनिमल’ को रिलीज हुए करीब 15 दिन बीत चुके हैं। वहीं 15 दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म का कलेक्शन कमाई के लिहाज से नया रिकॉर्ड बना रहा है। ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को थिएटर में लगाई गई थी। फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 15 दिन की कलेक्शन के साथ ही फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की बेहद नजदीक पहुंच गई है।

‘एनिमल’ फिल्म रणबीर की एक्टिंग को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं। बॉबी देओल के रोल की दर्शकों के बीच काफी चर्चा हो रही है। ‘एनिमल’ की कहानी फिल्म और स्टोरी लाइन सबकुछ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। रणबीर के फिल्मी करियर को ‘एनिमल’ एक नई दिशा देने का काम करेंगी।

फिल्म अब तक 500 करोड़ के करीब

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘एनिमल’ ने 14वें दिन 8.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं अब शुरुआती रिपोर्ट के मानें तो फिल्म ने 15वें दिन में 7.50 करोड़ रुपए की बड़ी कमाई की है। यहीं नहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 484.34 करोड़ रुपए हो गया है। इसी कड़ी में बता दें कि फिल्म 15 दिसंबर को ‘एनिमल ‘ की कुल हिंदी ऑक्युपेंसी 9.47 9.47% दर्ज हुई है।

स्टार कास्ट और कहानी

संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन तले बनी फिल्म ‘एनिमल’ एक्शन क्राईम बेस्ड फिल्म मानी जा रही है। फिल्म में बाप-बेटे की टॉक्सिक रिलेशनशिप को बखूबी रूप से दिखाया गया है। एनिमल में रणबीर कपूर लीड भूमिका में है। इनका लुक और एक्शन लोगों को खासा प्रभावित कर रहा है।वहीं अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है। इसके साथ ही बॉबी देओल और विलेन की रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी अभिनय करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *