‘गदर 2’ का विरोध, पंजाब के गुरदासपुर में जलाए गए सनी देओल की फिल्म के पोस्टर, क्यों भड़के हैं लोग

‘गदर 2’ का विरोध, पंजाब के गुरदासपुर में जलाए गए सनी देओल की फिल्म के पोस्टर, क्यों भड़के हैं लोग

बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। कुछ दिन पहले सनी देओल अमृतसर में श्री दरबार साहिब गए थे। इसके अलावा सनी देओल अटारी बॉर्डर पर भी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। हालांकि गुरदासपुर से इतने करीब जाकर भी सनी देओल वहां नहीं गए, जिससे गुरदासपुर के लोग अपने सांसद से नाराज हो गए। इसके बाद से ही सनी देओल का अपने ही लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से विरोध हो रहा है। नाराज लोगों ने सनी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को बायकॉट करने की मांग की।

सनी देओल पर भड़के लोग

अमरजोत सिंह ने कहा कि यह सनी देओल की नाकामी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने सनी देओल पर यकीन किया, लेकिन उन्होंने लोगों को धोखे में रखा और वहां गुरदासपुर नहीं आए। अमरजोत का कहना है कि उन्होंने कुछ वक्त पहले लापता होने के पोस्टर लगाए थे, ताकि एक्टर को लोगों को बढ़ते गुस्से का एहसास हो, लेकिन सनी देओल को इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।

सनी देओल सदस्यता रद्द की जाए

अमरजीत समेत कई लोगों ने सनी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और शहर में ‘गदर 2’ के बायकॉट के पोस्टर लगाए। विरोध कर रहे लोगों ने केंद्र से मांग की है कि कोई ऐसा कानून बनाया जाए, जिससे अगर कोई सेलिब्रिटी राजनीति में आता है और वहां अपने क्षेत्र में वक्त नहीं दे पता है, तो उसकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

सोशल मीडिया पर बायकॉट सनी देओल

सनी देओल का विरोध केवल संसद क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। सरदानी नवनीत कौर नाम की एक ट्विटर यूजर ने सनी देओल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- गदर नहीं गद्दार है। इसके साथ उन्होंने बायकॉट सनी देओल की हैशटैग भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *