फिल्म ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार थमती दिख रही, 11वें दिन इतना रहा ‘सैम बहादुर’ का कलेक्शन

फिल्म ‘एनिमल’ की कमाई की रफ्तार थमती दिख रही, 11वें दिन इतना रहा ‘सैम बहादुर’ का कलेक्शन

2023 बॉलीवुड के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। इस साल कई फिल्मों ने टिकट काउंटर पर बंपर कमाई की है। दिसंबर महीने में भी दर्शकों का रुझान सिनेमाघरों के प्रति कम नहीं हुआ है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर‘ को दर्शकों ने काफी पसंद किया। एक तरफ रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड को कायम किया। वहीं ‘सैम बहादुर’ भी अपने कंटेंट के बलबूते लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही, तो चलिए जानते हैं कि सोमवार को दोनों फिल्मों का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा।

‘एनिमल’ फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म रिलीज से पहले खासा चर्चा में थी। रणबीर और रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू कर दिया था। पहले हफ्ते फिल्म में 300 करोड़ का कारोबार किया। वहीं बेहद कम समय में फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में जगह बना ली।

जल्द 500 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

वहीं धीरे-धीरे फिल्म की कमाई की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है। लेटेस्ट आंकड़े की मानें तो दूसरे सोमवार को फिल्म ने 13.4 करोड़ का महज कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसकी टोटल कमाई 444.67 करोड़ हो गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये बेहद जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित

साथ ही ‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर से ये साबित कर दिखाया है कि फिल्म में कंटेंट ही असली किंग होता है। मेघा गुलजार के निर्देशन तले बनी ये फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के जीवन पर पूरी तरह से आधारित है। फिल्म में विक्की के अभिनय को खास तवज्जो दी जा रही है। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी बेहद अहम भूमिका में है। बीते दिन फिल्म ने दो करोड़ का कारोबार किया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 58.55 करोड़ के रूप में सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *