अब अक्षय कुमार भी बने क्रिकेट टीम के मालिक, बोले- इसका हिस्सा होकर खासा रोमांचित हूं

अब अक्षय कुमार भी बने क्रिकेट टीम के मालिक, बोले- इसका हिस्सा होकर खासा रोमांचित हूं

बॉलीवुड के सितारों में अक्षय कुमार की गिनती एक कामयाब अभिनेता के रूप में होती है। इन्होंने एक्टिंग के साथ ही साथ क्रिकेट की दुनिया में भी कुछ बड़ा करने की सोची है। वैसे तो इंडस्ट्री में ऐसे तमाम सितारे हैं, जो क्रिकेट टीम की मालिक है। शाहरुख खान, जूही चावला और प्रीति जिंटा के अलावा अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है। अक्षय कुमार अब एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं।

इस क्रिकेट टीम के मालिक बने अक्षय कुमार

गौरतलब है कि क्रिकेट टीम के मालिक सुपरस्टार्स की लीग में अक्षय कुमार का नाम भी अब दर्ज हो गया है। अभिनेता ने हालिया समय में नई इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में श्रीनगर टीम खरीदी है, जोकि अपनी तरह टेनर बॉल टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट है। खबरों की मानें तो स्टेडियम के अंदर 2 मार्च से 9 मार्च 2024 तक खेला जाएगा।

बी-टाउन से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि अक्षय कुमार को स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट से काफी लगाव है। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार ने अपने नए वेंचर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वो आईएसपीएल और श्रीनगर का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। ये टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्ड में गेम-चेंजर साबित होने का वादा करता है और इस यूनिक स्पोर्ट एंडेवियर में सबसे आगे रहने के लिए खासा उत्सुक हैं।’ अक्षय कुमार ने खुद सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके क्रिकेट टीम के मालिक बनने की अनाउंसमेंट की है।

अक्षय कुमार का हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट

अक्षय की हालिया फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो अक्षय कुमार हालिया समय में एक हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थी। अक्षय को उम्मीद है कि 2024 उनके लिए कुछ अच्छा साबित होगा। वहीं बता दें कि अक्षय कुमार की 2024 में पहली रिलीज फिल्म अली अब्बास जफर के ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की होगी, जोकि अप्रैल में ईद पर रिलीज होने को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *