कृति सैनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड, भावुक हुई ‘मिमी’ की अदाकारा, कही ये बातें

कृति सैनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड, भावुक हुई ‘मिमी’ की अदाकारा, कही ये बातें

बॉलीवुड अदाकारा कृति सैनन का फिल्मी करियर इन दिनों ऊंचाइयों पर है। वहीं अब अभिनेत्री के हाथ एक और बड़ा खिताब लगा है, जिसके चलते उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। दरअसल अभिनेत्री को हाल में ही उनकी फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है। बता दें कि 69वें नेशनल फिल्म पुरस्कार 2023 में कृति सैनन के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब आलिया भट्ट ने भी जीता है। इसी बीच कृति सैनन ने अपने इस फिल्मी कामयाबी को लेकर सभी को शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर बाकायदा एक पोस्ट भी किया।

‘मिमी’ के लिए अवार्ड मिला

अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ यूं लिखा- मैं अभी भी इसमें पूरी तरह से डूबी हुई हूं और खुद को पिंच कर रही हूं कि क्या ये वाकई सच में हुआ है। ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का मुझे अवार्ड मिला है। जूरी को बेहद शुक्रिया, जिन्होंने मेरे प्रदर्शन को इस अवार्ड के काबिल समझा। असल में ये मेरे लिए पूरी दुनिया है। मैं आपका धन्यवाद किस कदर अदा करूं। आपने मुझ पर इतना भरोसा किया और मेरे साथ हर समय खड़े रहे। मुझे ये खास फिल्म दी इसके लिए मैं आपकी जीवन भर शुक्रगुजार रहूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

अदाकारा ने इसके आगे लिखा- लक्ष्मण सर आप हमेशा उनसे कहा करते थे कि मिमी फिल्म के लिए आपको नेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा। आखिर मिल गया सर और ये आपके बिना संभव ही नहीं था। मॉम, डैड, नूप्स आप सभी मेरे लिए लाइफलाइन हैं। हमेशा लीडर बने रहने के लिए धन्यवाद। कृति ने अपनी इस खास पोस्ट में इंडस्ट्री की अभिनेत्री आलिया को भी नेशनल अवार्ड जीतने की बधाई देते हुए कुछ यूं लिखा- बधाई हो आलिया। असल में आप ये डिजर्व करती हैं। मैं हमेशा आपके काम की काम की प्रशंसा करती हूं। मैं इस मोमेंट को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।…बिग हग चलो मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। इस इमोशनल पोस्ट को साझा करते हुए कृति ने बाकायदा कैप्शन में लिखा- आंखें नम है और दिल भी भर आया है। मिमी फिल्म के लिए नेशनल पुरस्कार जीता।

इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया

आपको मालूम होगा ‘मिमी’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अदाकारा कृति सैनन लीड भूमिका में थी। माना जा रहा है कि 2014 में एक साउथ फिल्म से अदाकारा ने अभिनय की दुनिया के कदम रखा था। वहीं बॉलीवुड में एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ ‘हीरोपंथी’ बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *