एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस हीरो को पब्लिकली गोद में उठाया, ट्रोल होने लगी अदाकारा

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस हीरो को पब्लिकली गोद में उठाया, ट्रोल होने लगी अदाकारा

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी:-

बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तरला’ को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म में अदाकारा एक शेफ का किरदार निभा रही है। ये हुमा की पहली बायोपिक फिल्म मानी जा रही है। बता दें कि फिल्म की कहानी फूड जनर्लिस्ट तरला दलाल के करियर और लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है। वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्टिंग और लुक्स के लिहाज से हुमा काफी चर्चा में है। हुमा के अलावा इस फिल्म में शारिब हाशमी का किरदार भी बेहद अहम है। शारिब हाशमी को फैंस ‘द फैमिली मैन’ वेब सीरीज से पहचानने लगे हैं।

हुमा कुरैशी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। असल में पूरा मामला ये है कि ट्रेलर लॉन्च के समय हुमा स्टेज पर फिल्म के एक एक्टर को गोद में लिया। इसे देखकर वहां मौजूद सभी हैरत में पड़ गए। इसी का वीडियो इंस्टाग्राम पर आजकल बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हुमा को इस अंदाज में देख सभी को काफी हैरानी हुई। एक्ट्रेस ने शारिब हाशमी को एक बार नहीं बल्कि दो बार गोद में उठाया। अदाकारा के पावरपैक एटीट्यूड को देख तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। कोई यूजर्स हुमा को लेडी बॉस तो कोई सुपरवुमन कह रहा था। इसी के चलते हुमा कुरैशी ट्रोल भी होने लगी।

इस दिन हुमा की फिल्म रिलीज होगी

शारिब इस फिल्म में हुमा कुरैशी के पति की भूमिका निभाते नजर आएंगे। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि शारिब और हुमा की केमिस्ट्री कमाल की है। वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी दोनों सितारों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी। ट्रेलर में हुमा का अंदाज और लुक्स एकदम हटके है। हुमा ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगो की बेताबी फिल्म को देखने के लिए और बढ़ गई। बता दें कि ये फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होने को है।

बेहतरीन शेफ थीं तरला दलाल

बता दें कि तरला दलाल एक भारतीय शेफ थी, जोकि एक फूड समीक्षक, शेफ, कुकबुक लेखक के साथ ही कुकिंग शो की होस्ट भी थी। उनकी पहली पुस्तक ‘द प्लेयर ऑफ वेजिटेरियन कुकिंग’ 1979 में पब्लिश हुई थी। तरला दलाल की पैदाइश 3 जून ,1936 को पुणे में हुई थी। इस दिग्गज शेफ की 6 नवंबर 2013 को मुंबई में निधन हो गया। भारतीय कुकिंग के इतिहास में तरला दलाल का नाम बड़ी शिद्दत से लिया जाता है। ऐसे भी उनके जीवन और करियर को पर्दे पर दर्शाया जाना तो बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *