‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ कमाई ने किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार, ‘दंगल’, ‘जवान’ और ‘पठान’ भी पिछड़ी

‘एनिमल’ की ताबड़तोड़ कमाई ने किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार, ‘दंगल’, ‘जवान’ और ‘पठान’ भी पिछड़ी

‘एनिमल’ रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। वहीं पिछले हफ्ते से दर्शकों में फिल्म देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार करके मनोरंजन की दुनिया में मानों इतिहास रच दिया है।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की दहाड़ का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। फिल्म के दूसरे हफ्ते के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखी गई, लेकिन तीसरे हफ्ते में इसके कलेक्शन में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। 17वें दिन फिल्म ने उम्दा कारोबार करके ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘दंगल’ जैसे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर रख दिया है। यहीं नहीं भारत में कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ का पार कर लिया है। तो चलिए जानते हैं एनिमल के 17वें दिन के कारोबार और वर्ल्डवाइड स्तर पर इसने अपने खाते में कितने करोड़ रुपए दर्ज किए।

इतना रहा फिल्म का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती आंकड़ों में बताया गया है कि 17वें दिन या यूं कहे तीसरे रविवार को ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का कारोबार किया है। इसके बाद इंडिया में फिल्म का टोटल कलेक्शन 512.94 करोड़ तक पहुंच चुका है। 17वें दिन की कमाई के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 830 करोड़ तक पहुंच चुका है।

दो बड़ी फिल्में दस्तक देनी वाली

इससे मोटे तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी भी जबरदस्त रूप से क्रेज बरकरार है। जबकि कमाई के लिहाज से चौथे हफ्ते फिल्में भारी गिरावट आ सकती है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर बेहद जल्द ‘डंकी’ और ‘सालार’ रिलीज होने को है। इनकी रिलीज से ‘एनिमल’ की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है।

इन फिल्मों को पछाड़ चुकी है एनिमल

वहीं ‘एनिमल’ केवल भारत में ही 500 करोड़ का नहीं आंकड़ा छू लिया है, बल्कि 17वें दिन की कमाई के लिहाज से ‘पठान’ ,’जवान’ और दंगल तक को इसने पछाड़ दिया है। एनिमल के अलावा बाकी फिल्मों ने 17वें दिन के कलेक्शन पर गौर करें तो ‘दंगल’ ने 13.68 करोड़, ‘जवान’ ने 11.5 करोड़ और ‘पठान’ ने 5.75 करोड़ की तगड़ी कमाई की थी। ऐसे में अगर इन आंकड़ों की सीधे तौर पर तुलना संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म फिल्म के आंकड़ों से करें तो ये इससे काफी कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *