गौरी खान के भाई विक्रांत को थी शाहरुख खान से घोर नफरत, एक्टर को देखते आता था गुस्सा; हत्या तक की दी थी धमकी

गौरी खान के भाई विक्रांत को थी शाहरुख खान से घोर नफरत, एक्टर को देखते आता था गुस्सा; हत्या तक की दी थी धमकी

अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखने के चलते शादी के बंधन में बंधने से पहले शाहरुख खान और गौरी खान को अपने परिवार की तरफ से जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। गौरी के परिवार के सदस्य रूढ़िवादी हिंदू के चलते नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी मुस्लिम से शादी करें। उन्हें लगा कि शाहरुख उनकी बेटी को महज घुमाने ले जा रहे हैं और उनके रिश्तों को लेकर गंभीर नहीं रहें। वहीं उनके भाई विक्रांत छिब्बर जब भी अभिनेता को देखते थे तो उनकी हत्या करने का मन में विचार आता था।

गौरी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार किया कि विक्रांत शाहरुख से काफी नफरत करते थे और जब भी शाहरुख अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को देखते उनके भाई को ये जरा भी पसंद नहीं था। गौरी का कहना है कि विक्रांत बेहद स्वभाव शांत स्वभाव के लड़के थे, लेकिन जब भी वो शाहरुख को देखते तो उनका चेहरा गुस्से से लाल हो जाता था। वो गौरी को लेकर बेहद पजेसिव थे और जब भी शाहरुख को गौरी की तरफ देखते हुए पाते तो उनके मन में हत्या तक करने की भावना आ जाती थी।

विक्रांत ने शाहरुख खान को धमकी दे डाली

गौरी ने बातों ही बातों में बताया कि महज डेढ़ साल बड़े होने के बावजूद भी विक्रांत ने शाहरुख खान को धमकी दे डाली थी कि अगर वो उनकी बहन के इर्द-गिर्द दिखे तो वो उन्हें जरूर पीट देंगे। हालांकि शाहरुख ने उनकी धमकियों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया क्योंकि वो गौरी के भाई जो थे। गौरी ने बताया कि वो चिल्लाते थे कि वो उनको पीट देंगे। इन धमकियों ने शाहरुख खान को बेहद परेशान किया। लेकिन विक्रांत गौरी के भाई थे। इसी के चलते शाहरुख महज सिर हिलाकर कहते थे- हां, हां जो कुछ आप कहें।

शाहरुख खान को स्वीकार करने में लगे 4 साल

गौरी ने आगे ये भी बताया कि उनके भाई के लिए 12वीं की कक्षा की लड़की को डेट करना ठीक था, लेकिन जब गौरी 9वीं में थी तो उन्हें किसी लड़के को पसंद करने से सख्ती से रोक दिया था। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान से तब मिली जब वो नौवीं कक्षा में थी और वो 12वीं में रहें होगे। उसी साल और इसी महीने विक्रांत की मुलाकात अपनी गर्लफ्रेंड से हुई। वहीं उनके भाई विक्रांत लिए किसी लड़की को डेट करना ठीक था लेकिन वो शाहरुख खान को पसंद करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। विक्रांत को शाहरुख खान को स्वीकार करने में करीब 4 साल लग गए थे।

शाहरुख और गौरी का अंतर धार्मिक विवाह

दरअसल शाहरुख और गौरी खान ने अंतर धार्मिक विवाह हुआ था। दोनों धर्म के रीति-रिवाज को पालन करके शादी की पूरी रस्में में निभाई गई। अक्सर वे अपने बच्चों को धर्मनिरपेक्ष तरीके से पालने की चर्चा करते है। कपल के तीन बच्चे हैं जिनके नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *