एल्विश यादव से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस में शिकायत दर्ज, अब आया गिरफ्त में

एल्विश यादव से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस में शिकायत दर्ज, अब आया गिरफ्त में

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को भला कौन नहीं जानता। शो में आने से पहले वो एक फेमस यूट्यूबर थे। हालिया समय में इन्होंने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर करवाई है। गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को उन्होंने एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव की, जिनमें उनसे 1 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई। हालांकि अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यूट्यूबर ने कथित रूप से जबरन वसूली कॉल मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि एल्विश ने गुरुग्राम पुलिस में अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। माना जा रहा कि यूट्यूबर को हाल ही में एक अनजाने नंबर से कॉल आया था, उसने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी। इसी के चलते उन्होंने 25 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज की। वहीं अब खबर मिली है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी

एल्विश ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि इनको 25 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। इसमें उनसे 1 करोड़ रुपए की मांग की गई। आजतक की रिपोर्ट की मानें तो एल्विश को वजीराबाद नाम के गांव से फोन आया। इसमें जबरन वसूली कॉल के बाद एल्विश ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में जाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जबकि उनकी तरफ से मामले और कॉल पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

एल्विश के इतने हैं फॉलोअर

हरियाणा गुरुग्राम से ताल्लुक रखने वाले एल्विश यादव ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैंस फॉलोइंग है। बता दें कि यूट्यूब पर एल्विश के 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर है। यहीं नहीं उनका अपना एक व्लॉग चैनल भी है।जिसपर एल्विश के 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वहीं ये इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहते है। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा की इंस्टाग्राम पर उनके 16 मिलियन फॉलोअर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *