देशी गर्ल प्रियंका के फीस वाले बयान के सपोर्ट में उतरी ये अदाकारा बोली- इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी हूं

देशी गर्ल प्रियंका के फीस वाले बयान के सपोर्ट में उतरी ये अदाकारा बोली- इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी हूं

प्रियंका:-

बॉलीवुड की अदाकारा प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है।वही फीमेल एक्ट्रेस को सामान फीस नहीं दिए जाने वाले प्रियंका चोपड़ा के बयान पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने सपोर्ट किया है। इसके साथ ही कंगना ने इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों पर निशाना भी साधा है।

प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस को समान फीस न मिलने को लेकर हाल में चर्चा की। प्रियंका ने अपनी सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन के बीच कहा था कि उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ है। जब 22 साल के उनके करियर में उन्हें अपने मेल स्टार के बराबर फीस कहीं जाकर मिली हो। वही इस मुद्दे पर कंगना रनौत ने प्रियंका का सपोर्ट किया और इंस्टा स्टोरी पर प्रियंका का ये वीडियो भी साझा किया। वहीं कंगना ने बातों ही बातों में बॉलीवुड की अदाकारा पर लगे हाथ
तंज भी कस दिया।

प्रियंका

प्रियंका का कहना था कि उन्होंने अपने करियर में उन्होंने अब तक 60 फिल्में की है लेकिन उन्हें कभी भी मेल एक्टर के बराबर फीस इसके एवज में नहीं मिली। मेल एक्टर को जितना फीस दिया जाता है उन्हें उसका महज 10 प्रतिशत ही मिला है। प्रियंका के इस खास स्टेटमेंट पर कंगना ने सपोर्ट करते हुए कहा वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी पहली अदाकारा हैं जिन्होंने फीमेल एक्ट्रेस को बराबर फीस देने के एवज में लड़ाई लड़ी।

कंगना ने आगे ये भी कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो पहली अदाकारा हैं।जिन्हें मेल एक्टर के बराबर फीस दी जाती है। एक्ट्रेस का लिखना था ‘ ये बात एक दम सच है कि मुझसे पहले एक्ट्रेस लंबे समय तक चले आ रहे इंडस्ट्री के इस दोहरे मापदंड के सामने झुकती रही है।लेकिन वो एक ऐसी एक्ट्रेस थी जो इस चीज के लिए बकायदा लड़ी। इस बीच उन्होंने तमाम खराब चीजें भी महसूस की कि वो जिस चीज के लिए लड़ रही थी।उन्ही की साथ ही एक्ट्रेस वही रोल्स को फ्री में करने के लिए भी पूरी तरह से तैयार थी।

प्रियंका

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों पर तंज कसते हुए कंगना का कहना था कि वो दावे के साथ ये बोल सकती है कि इंडस्ट्री में तमाम ए लिस्टेड अदाकारा है जोकि फ्री में काम करती है और तमाम तरह के फेवर्स भी देती हैं क्योंकि उन्हें इस बात का कहीं ना कहीं डर सताता रहता है कि कहीं उन्हें काम मिलना ही न बंद हो जाए।वही इसके बाद वो आर्टिकल रिलीज़ करती हैं कि वो सबसे अधिक फीस पाने वाली अभिनेत्रियां है जबकि इंडस्ट्री में सभी को बखूबी रूप से पता है कि मैं ही महज एक ऐसी अदाकारा हूं जो मेल एक्टर्स के बराबर फीस वसूलती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *