‘डंकी’-‘सालार’ की कमाई की रफ्तार में आई गिरावट, जानें कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल?

‘डंकी’-‘सालार’ की कमाई की रफ्तार में आई गिरावट, जानें कैसा रहा बाकी फिल्मों का हाल?

‘एनिमल’, ‘सैम बहादुर’ के शानदार प्रदर्शन के बाद 2023 साल के अंत में ‘डंकी’ और ‘सालार’ के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही फिल्मों का अब तक बॉक्स ऑफिस का कारोबार काफी शानदार रहा है। शाहरुख खान की फिल्म देखने लोग परिवार के साथ देखने सिनेमा घर पहुंच रहे हैं। वहीं एक्शन फिल्मों के शौकीन दर्शक प्रभास की अभिनीत फिल्म ‘सालार’ को देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। दोनों फिल्मों के अलावा इस महीने ‘एक्वामैन 2’ भी रिलीज की गई है। लेकिन उसका प्रदर्शन दर्शकों की उम्मीद से कुछ कम रहा है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार के दिन किस फिल्म ने कितने करोड़ रुपए का कारोबार किया।

डंकी

निर्देशक राजकुमार हिरानी अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर है। उनकी बनाई हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करती है। यही वजह है कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाने की घोषणा कि तो दर्शकों के फिल्म देखने के उत्साह में कई गुना इजाफा हो गया। 21 दिसंबर को रिलीज की गई डंकी का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वीकेंड पर भी टिकट काउंटर पर फिल्म ने मजबूती से कब्जा जमाए रखा।बीते मंगलवार को ‘डंकी’ ने 10.25 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ फिल्म का कुल कारोबार अब 140.2 करोड़ हो चुका है।

सालार

केजीएफ फिल्म निर्देशक प्रशांत नील और साउथ के दिग्गज सितारे प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दर्शक लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके ओपनिंग डे पर फिल्म ने तमाम रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिए थे। क्रिसमस डे पर फिल्म ने जहां 46.3 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं मंगलवार को फिल्म में 23.50 करोड़ का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की टोटल कमाई अब 278.90 करोड़ रुपए हो गई है।

एक्वामैन 2

एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम भारत में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुई है। फिल्म डंकी और सालार के चलते इस भारी नुकसान झेलना पड़ा है। बीते दिन एक्वामैन 2 ने टिकट काउंटर पर महज 87 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन के जिक्र करें तो 13.51 करोड़ हो गया है।

एनिमल

1 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हालांकि समय के साथ इसकी रफ्तार कुछ कम हो गई है। बीते मंगलवार को फिल्म ने एक करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 329.02 करोड़ रुपए हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *