डंकी-सालार में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़, एनिमल का 25वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा

डंकी-सालार में एक दूसरे को पछाड़ने की होड़, एनिमल का 25वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर रहा दबदबा

शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डंकी’ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटें की टक्कर देती नजर आ रही है। दोनों फिल्में टिकट काउंटर पर नोट छापने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रही है।

वहीं अब ‘डंकी’ के पांचवें और प्रभास अभिनीत ‘सालार’ के चौथे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं किस फिल्म ने कितने करोड़ रुपये अपने खाते में दर्ज किए।

‘डंकी’ ने इतने करोड़ कमाए

सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन भारत में करीब 20.73 करोड रुपए की शानदार कमाई की है। ये आंकड़े अनुमानित तौर पर माने जा रहे हैं। ऑफिशियल नंबर आने के बाद इसमें थोड़ा बहुत बदलाव देखा जा सकता है। इसी के साथ ये फिल्म इस फिल्म की टोटल कमाई 126.36 करोड़ के आसपास हो जाएगी।

‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

साउथ अभिनेता प्रभास की अभिनीत फिल्म ‘सालार’ का जिक्र करें तो ये फिल्म अपनी रिलीज के चौथे दिन सभी भाषाओं में करीब 43.45 करोड़ रुपए की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब हुई है। जबकि ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इसमें कुछ फिर बदल देखे जा सकते हैं। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं। इसको लेते हुए फिल्म की कुल कमाई 252.55 करोड़ रुपये हो जाएगी।

‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इसी के साथ अगर रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ का जिक्र करें तो इस बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 25 दिन बीत चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने अपने रिलीज के 25वें दिन तमाम भाषाओं में 1.61 करोड़ रुपए की भारतीय कमाई की है। वहीं फिल्म के ऑफिशियल नंबर आने के बाद इसमें कुछ बदलाव देखा जा सकता है। इस लिहाज से ‘एनिमल’ फिल्म की कुल कमाई 537.78 करोड रुपए हो जाने की संभावना है।

एक दूसरे को टक्कर दे रही फिल्में

हालिया समय में ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रूप से एक दूसरे को पछाड़ने में लगी हुई है। शाहरुख खान की ‘डंकी’, प्रभास की अपनी ‘सालार’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ आजकल टिकट काउंटर पर नोट छापने में लगी हुई है। तीनों ही फिल्में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि किसकी कमाई कहां पर जाकर थामती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *