फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर सारी अटकलें खत्म, मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट; इस भूमिका में होंगे अक्षय कुमार

फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर सारी अटकलें खत्म, मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट; इस भूमिका में होंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में स्वतंत्रता दिवस के पहले हफ्ते में एक-दूसरे को टक्कर देने को तैयार है। 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ और सनी देओल की ‘गदर 2’ के बीच तगड़ा मुकाबला होगा। इसी बीच, सेंसर बोर्ड ने ‘ओह माय गॉड 2’ को रिलीज के लिए भी हरी झंडी दे दी है। इसमें कोई कट नहीं दिया गया है और फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। आशंका है कि यह सर्टिफिकेट निर्माताओं के लिए ये घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

वहीं, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करने को भी कहा है। जैसे अक्षय कुमार को शिव जी के किरदार के बदले उन्हें शिव जी के भक्त और उनके मैसेंजर के रूप में दिखाने का कहा गया है। फिल्म के प्रोड्यूसरों में से एक वायकॉम18 के प्रमुख अजीत अंधारे ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म में कोई भी कट नहीं है, महज चुनिंदा संशोधन है। माना जा रहा है कि इस पर निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों के साथ चर्चा भी की। खबरों की मानें तो फिल्म को बिना कट के ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया है। इस फिल्म का लुफ्त केवल वयस्क ही उठा सकते हैं। इस कारण दर्शकों के एक बड़ा वर्ग अब ये फिल्म नहीं देख सकेगा।

इन शर्तों पर अटकलें खत्म हुई

वहीं बीते कुछ दिनों से केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और निर्माताओं के बीच फिल्म में 2 दर्जन से अधिक कट और सीन को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई थी। सेंसर बोर्ड का कहना था कि वो फिल्म में कैची चलाने के बावजूद ‘ए’ सेर्टिफिकेट देगा। लेकिन निर्माता कट के साथ यू-ए सर्टिफिकेट लेने की चाह में थे। आखिरकार ये तय हुआ कि सेंसर बोर्ड के सुझाए गए कुछ बदलाव के साथ फिल्म रिलीज होगी।

वहीं निर्माताओं ने इस शर्त पर ही ‘ए’ प्रमाण पत्र मंजूर किया है। गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म की कहानी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने की आशंका थी। फिल्म में स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को केंद्रित किया गया है। साथ ही इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में रोल अदा करते नजर आएंगे, जिसे बदलने को कहा गया है।

मार्केटिंग में जुटे हैं फिल्म निर्माता

दरअसल, ‘ओह माय गॉड 2’ को बोर्ड के पुनरीक्षण समिति के पास भेजा गया था, क्योंकि धार्मिक मुद्दे के चलते वो कोई रिस्क लेने की स्थिति में नहीं थी। इसी बीच आदिपुरुष और ओपेनहाइमर जैसी फिल्मों के मंजूरी के कारण दर्शक धार्मिक कारणों से काफी खफा थे। ओपेनहाइमर पर तो केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर सेंसर ने अधिक सतर्कता बरती।

सूत्रों की मानें तो काफी सोच विचार करने के बाद फिल्म को बिना किसी डिलीट पास कर दिया गया है। वहीं सेंसर से फिल्म पास होने के बाद निर्माता इसकी मार्केटिंग के लिए जुट गए हैं। बता दें कि ‘ओ माय गॉड 2’ इस महीने की 11 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं इसकी टक्कर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *