‘टाइगर 3’ की रफ्तार दूसरे ही दिन धीमी दिखी, सामने आया दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘टाइगर 3’ की रफ्तार दूसरे ही दिन धीमी दिखी, सामने आया दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘टाइगर 3’ फिल्म के रिलीज के दूसरे दिन ही मेकर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। असल में ‘टाइगर 3’ को दिवाली की छुट्टी और रविवार दोनों को खासा फायदा मिलने की आशंका जताई जा रही थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में 44 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यही नहीं फिल्म ने साल 2023 में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ को भी टक्कर दे दी थी। वहीं अब सलमान और कैटरीना कैफ के फैंस ‘टाइगर 3’ की सफलता के जहां जश्न मना रहे थे। इसी बीच दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

दूसरे दिन इतना रहा कलेक्शन

‘टाइगर 3’ के मेकर्स को दूसरे दिन फिल्म की कमाई में खासा गिरावट देखी जाने वाली है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन फिल्में 40 करोड रुपए का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म के रूप में सामने आई थी, लेकिन फिल्म दूसरे दिन 10 करोड़ रुपए तक की भी कमाई नहीं कर पाई। वहीं शुरुआती आंकड़ों का जिक्र करें तो सलमान और कैटरीना कैफ की अभिनीत फिल्म सोमवार के दिन महज 7.04 करोड़ रुपए का कारोबार करेंगी। अगर ऐसा होता है तो दिन में फिल्म की कुल कमाई 51.54 करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की संभावना है।

इन फिल्मों से रह जाएगी पीछे

अगर ‘टाइगर 3’ सोमवार के दिन 10 करोड़ रुपए से कम का कलेक्शन करती है, तो कहा जा सकता है कि ये फिल्म ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के साथ-साथ ‘ओमजी 2’ और ‘द केरला स्टोरी ‘ से भी पीछे रह जाएगी। इसी कड़ी में चलिए जान लेते है 2023 में रिलीज हुई हिट फिल्मों ने रिलीज के पहले सोमवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया था। इनमें जवान ने 32.92 रुपए और पठान ने 26.5 करोड़ रुपए और गदर 2 ने 38.7 करोड़ रुपए के अलावा ओमजी 2 ने 12.06 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *