शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रफ्तार में हुआ इतना इजाफा, हफ्तेभर में इतने करोड़ रुपए छाप डाले

शाहरुख खान की ‘डंकी’ की रफ्तार में हुआ इतना इजाफा, हफ्तेभर में इतने करोड़ रुपए छाप डाले

शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म डंकी’ मनोरंजन की दुनिया में डंका बजा रही है। फिल्म को रिलीज हुए महज एक हफ्ते का समय हुआ है, लेकिन पहले ही हफ्ते ने डंकी ने 300 करोड़ करीब पहुंचने को थोड़ी ही दूर रह गई है। हालांकि फिल्म कमाई के लिहाज से अभी ये शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई दो फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ से कम है, लेकिन ये देखना काफी दिलचस्प साबित होने वाला है कि इन दोनों फिल्मों के हिसाब से डंकी कितना बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर पाती है।

शाहरुख खान बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बादशाहत है। उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक बार फिर से जगह बना ली है।शायद ही अब उनकी जगह कोई और ले पाएगा।साल 2023 शाहरुख के फिल्मी करियर के लिए बेहद खास रहा है। शाहरुख की दो फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ तो पहले से ही ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में सामने आ चुकी है। अब ‘डंकी’ भी इसी पाइप लाइन में लगी हुई है। इससे मेकर्स को खासा उम्मीदें हैं। फिल्म को रिलीज हुए महज 7 दिन बीते हैं। तो चलिए जानते हैं कि डंकी ने अब तक कितने करोड़ कमाए।

सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा कारोबार कर रही है। इसका 6 दिनों में टोटल कारोबार 141.51 करोड़ का रहा। वहीं अब सातवें दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए। इसे लेते हुए भारत में ये फिल्म 151.26 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

वर्ल्डवाइड ‘डंकी’ ने इतने रुपये वसूले

वर्ल्डवाइड भी डंकी का क्रेज देखते ही बन रहा है। महज हफ्ते भर में फिल्म में 283.13 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। अब ये बेहद जल्द 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार है ।सिर्फ 120 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कब्जा बनाए हुए हैं।

‘जवान’, ‘पठान’ से कितनी पीछे रह गई ‘डंकी’?

रिलीज के पहले दिन से ही ‘डंकी’ की दीवानी लोगों में देखते ही बन रही है। फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर 29.2 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था। वहीं अब कलेक्शन की रेस में ‘पठान’ और ‘जवान’ से कुछ पीछे चल रही है। बता दें कि ‘जवान’ ने पहले हफ्ते में भारत में 389.88 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं ‘पठान’ ने 364.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि दर्शकों के लिए ये जानना काफी दिलचस्प रहेगा कि दोनों फिल्मों की तुलना में ‘डंकी’ ओवरऑल रेस में कहां तक अपना नाम दर्ज करवाने में सफल होती है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *