रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पांचवें दिन में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, बेहद जल्द 500 करोड़ को पार करने वाली है फिल्म

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पांचवें दिन में ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, बेहद जल्द 500 करोड़ को पार करने वाली है फिल्म

रणबीर कपूर अपनी हालिया अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खासा चर्चा में छाए हुए हैं। कमाई के लिहाज से इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस का नया बाप कहा जा रहा है। एनिमल की रफ्तार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आने वाले दिनों में सभी के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम करेंगी।

वहीं सोमवार और मंगलवार को इस फिल्म ने कमाई के आंकड़ों को तोड़ते हुए ऐसा कलेक्शन किया है, जिसे जानकर शायद आपको भी हैरत होगी। चौथे दिन यानी कि बीते सोमवार को फिल्म के कलेक्शन को लेकर आंकड़े सामने आ गए है। फिल्म ने लगभग 40 करोड़ रुपए कमाए हैं। लोगों का यही सोचना कि फिल्म पांचवें दिन ये कम कमाई करेगी, लेकिन पांचवें दिन इसकी कमाई में कुछ खास कमी नजर नहीं आई। पांचवें दिन इस फिल्म ने 38 करोड़ रुपए अपने खाते में दर्ज किए।

शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म ‘जवान’ के बाद हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहले दिन की दूसरी सबसे कमाई करने वाली फिल्म के रूप में सामने आई है। बता दें कि एनिमल ने अपने शुरुआती वीकेंड में भारत में 201 करोड़ की भारी कमाई करने में कामयाब रही है। बता दें कि रिलीज के 5 दिनों बाद फिल्म की कुल घरेलू कमाई 283 करोड़ है और टी-सीरीज के मुताबिक चार दिनों की इसकी कुल कमाई 425 करोड़ सामने आई है। पांचवें दिन दुनिया भर में फिल्म 450 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए हालिया समय में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

ब्रह्मास्त्र को पछाड़ चुकी है ‘एनिमल’

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ ने उनकी पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिए हैं। इसी कड़ी में बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ जोकि रणबीर की ही फिल्म है। कमाई के लिहाज से इसने ‘ब्रह्मास्त्र’ को पछाड़ दिया है। वहीं अब ‘संजू’ की 342 करोड़ की घरेलू और करीब 590 करोड़ की वैश्विक कमाई से अभी तक पीछे है।

शाहरुख की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

हालांकि आने वाले दिनों में ये देखना खासा दिलचस्प होगा कि रणबीर कपूर अपनी ही फिल्म ‘संजू’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने में कामयाब होते हैं। मूवी लवर को पता होगा कि शाहरुख खान ने ‘पठान’ और ‘जवान’ के साथ कई हजार करोड़ का कारोबार इस साल किया है। मनोरंजन की दुनिया में इन्होंने एक बार फिर अपने शानदार अपने से अपना सिक्का जमा लिया है। इसके साथ ही शाहरुख खान की एक फिल्म ‘डंकी’ इस साल रिलीज होना रह गई है। जोकि 22 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *