‘एनिमल’ बनी 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म, ‘पठान’ को पछाड़ चुकी

‘एनिमल’ बनी 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म, ‘पठान’ को पछाड़ चुकी

रणबीर कपूर की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म ‘पठान’ को पछाड़ते हुए साल 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में सामने आई है। ‘एनिमल’ ने महज 31 दिनों में 544.93 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

‘पठान’ टक्कर दे चुकी है एनिमल

रणवीर की ‘एनिमल‘ 2023 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म के रूप में सामने आई है। एनिमल ने महज 31 दिनों में 544.93 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। लिहाजा इसने शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म ‘पठान’ को भी कमाई के लिहाज से पीछे छोड़ दिया है। पठान का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 543.09 करोड़ रुपए सामने आया है।

साल की दूसरी कमाई करने वाली फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो 2023 के लास्ट वीकेंड में फिल्म ने 4.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इसके साथ ही रणबीर कपूर की फिल्म का कुल कलेक्शन 546.27 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के रूप में सामने आई है। वहीं पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रही है।

जवान को टक्कर देने की राह पर ‘एनिमल’

‘सालार’, ‘डंकी’ से तगड़ा कंप्टीशन मिलने के बाद भी ‘एनिमल’ की कमाई करने का सिलसिला अभी भी जारी है। एनिमल ने अपने पांचवें वीकेंड में छुट्टियों का लाभ उठाते हुए 4.07 रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि रणबीर कपूर की फिल्म का अगला बॉक्स ऑफिस टारगेट ‘जवान’ ही माना जा रहा है। एटली के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘जवान’ का ओवरऑल कलेक्शन 640.25 करोड़ रुपए है। जो कि एनिमल से करीब 95 करोड़ अधिक है।

1 दिसंबर को रिलीज हुई थी फिल्म

‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ के बाद ‘एनिमल’ संदीप रेड्डी वांगा के जरिए निर्देशित तीसरी फिल्म है। फिल्म की कहानी पिता पुत्र के रिश्ते पर पूरी तरह से केंद्रित है। फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे हैं। फिल्म को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। वहीं फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है। ‘एनिमल’ का रन टाइम का जिक्र करें तो ये 3 घंटे 21 मिनट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *