एक्टिंग के साथ कपड़े बेचने का भी कारोबार करेंगी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रिलायंस के साथ हुई डील

एक्टिंग के साथ कपड़े बेचने का भी कारोबार करेंगी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रिलायंस के साथ हुई डील

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब साथ मिलकर बिजनेस करेंगी। दोनों के बीच हुई डील में ईशा ने आलिया के क्लोदिंग ब्रांड ऐड-ए-मम्मा में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह जानकारी रिलायंस रिटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी। इसमें कहा गया है कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के पास एड-ए-मम्मा में 51% हिस्सेदारी होगी। हालांकि, यह डील कितने करोड़ की है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आरआरवीएल की ओर से कहा गया कि एड-ए-मम्मा के संस्थापक बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ काम करेंगे। आलिया भट्ट ने 2020 में किड्स ब्रांड का टीनएज और मैटरनिटी वियर सेगमेंट में भी विस्तार किया है। अब इसका अधिग्रहण रिलायंस रिटेल द्वारा किया जाएगा। एड-ए-मम्मा उत्पाद वर्तमान में लाइफस्टाइल और शॉपर्स स्टॉप आउटलेट्स पर ऑनलाइन बेचे जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इस ब्रांड के तहत दो साल से 12 साल तक के बच्चों के लिए फैशनेबल कपड़े उपलब्ध हैं। डील के बारे में रिलायंस रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस में हमने हमेशा ऐसे ब्रांड्स को प्रमोट किया है जो एक मजबूत उद्देश्य से संचालित होते हैं। आलिया भट्ट का ऐड-ए-मम्मा ब्रांड भी इसका उदाहरण है।

आलिया भट्ट ने कही ये बातें

वहीं, इस डील के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्‍ट ल‍िखी और ईशा अंबानी के साथ एक फोटो शेयर की। अपनी पोस्‍ट में उन्‍होंने ल‍िखा- यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि ‘एड-ए-मम्मा’ और रिलायंस रिटेल ने ब‍िजनेस में कदम आगे बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा- इस डील से ईशा और मैं एक साथ आए हैं। इससे यह डील और भी ज्‍यादा स्‍पेशल हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *