सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख सकती है फिल्म ‘जवान’, जानिए ट्रेंड पंडितों का गणित क्या कहता है?

सारे रिकॉर्ड तोड़ कर रख सकती है फिल्म ‘जवान’, जानिए ट्रेंड पंडितों का गणित क्या कहता है?

शाहरुख खान का सुर्खियों में होना लाजमी है, क्योंकि उनकी फिल्म ‘जवान’ को रिलीज होने में अब महज एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। ट्रेंड एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी से ही फिल्म कलेक्शन का गुणा भाग लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच यूएस से बुकिंग की अच्छी रिपोर्ट्स आ रही है। इसके साथ ही साउथ में ‘पठान’ की अपेक्षा जवान के ज्यादा पसंद आने की आशंका जताई जा रही है। ट्रेंड एक्सपर्ट्स की मानें तो जवान अपने ओपनिंग के दिनों में अपने पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ कर रख देगी। तो चलिए जानते हैं इसके रिलीज के बाद की कमाई के बारे में।

‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी

‘जवान’ के ट्रेलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ट्रेंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के क्रेज की वजह से ये अपने ओपनिंग ही दिन डे पर तगड़ी कमाई करेगी। ट्रेंड एनालिसिस एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, तूफान और भूकंप का मिक्सचर है। इसकी डिमांड इस कदर हाई है कि मेकर्स फिल्म को दिन-रात चलाने की योजना में है। हिंदी भाषा का ये पहला कलेक्शन बेहद आसानी से 60 से 65 करोड़ नेट तक पहुंच सकता है।

ओपनिंग डे पर इतना हो सकता है कलेक्शन

तरण आदर्श का आगे कहना है कि साउथ लैंग्वेज में भी इस फिल्म के बेहद चर्चे हैं। इसकी खास वजह एटली का डायरेक्शन है। वहीं विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे दिग्गज सितारों की मौजूदगी भी दर्शकों को फिल्म देखने के लिए बेताब कर रही है। ‘जवान’ के सभी भाषाओं के कलेक्शन का जिक्र करें तो ये लगभग 85 करोड़ तक पहुंच सकती है।

साउथ में करेंगी बंपर कमाई

‘जवान’ की म्यूजिक लॉन्च के दौरान मौजूद ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना था कि शाहरुख खान का क्रेज किसी बड़े तमिल सुपरस्टार के जैसा है। उन्होंने आगे बताया कि अगर नंबर्स का जिक्र करें तो पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ का कारोबार किया था, जिसमें से 55 करोड़ हिंदी भाषा के हुए और 2 करोड़ तमिल और तेलुगु डब के आंकड़े सामने आए थे। ‘जवान’ में डब वर्जन कम से कम 20 करोड़ का कारोबार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *