‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के बीच थिएटर में बंदर ने ली एंट्री, लगने लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

‘आदिपुरुष’ की स्क्रीनिंग के बीच थिएटर में बंदर ने ली एंट्री, लगने लगे ‘जय श्री राम’ के नारे

आदिपुरुष:-

प्रभास, कृति और सैफ अली खान अभिनीत मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। थिएटर हाउसफुल है। दर्शकों की भारी भीड़ टिकट काउंटर पर नजर आ रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं कि फिल्म देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटिड है। सिनेमाघरों से फैंस फिल्म के अलग-अलग दृश्यों की क्लिप बढ़ चढ़ कर शेयर कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आदिपुरुष को दिखाने वाले एक थिएटर में बंदर को एंट्री लेते हुए देखा गया।

आदिपुरुष

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिनेमाघर में पर्दे पर ‘आदिपुरुष’ फिल्म दिखाई जा रही हैं और दर्शकों की भीड़ से हॉल पूरी तरह से भरा हुआ है। इसी दौरान एक बंदर सिनेमाघर में दीवाल के सहारे एंट्री लेता है और पर्दे की तरफ देखने लग जाता है। जहां पर फिल्म असल में चल रही थी। बंदर को इस कदर सिनेमाघर में प्रवेश लेते हुए देखकर सिनेमाघर का तो मानो माहौल ही पूरी तरह से बदल गया। दर्शकों ने उत्साहित होकर सिनेमा हॉल में ही ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे।

यूजर्स का रिएक्शन

इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस का मानना है कि थिएटर में भगवान हनुमान खुद फिल्म देखने आए थे। वहीं कुछ यूजर का कहना था कि भगवान हनुमान ने फिल्म को देखकर इसे आशीर्वाद दिया है।

आदिपुरुष

निर्देशक का अनुरोध

फिल्मों का शौक रखने वालों को पता होगा कि रिलीज के पहले निर्देशक ओम राउत ने निर्माताओं से भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखने का प्रस्ताव रखा था। उनका कहना था उनकी मां कहा कहती है कि जब भी रामायण का मंचन कहीं पर होता है। हनुमान इसे जरूर देखने आते हैं, तो मेरा भूषण सर, अनिल थडानी सर से ये निवेदन है कि हमारे हनुमान जी के लिए आदिपुरुष के हर शो में सिर्फ एक सीट खाली छोड़ दी जाए। दुनिया में हर जगह कहीं भी ‘आदिपुरुष’ का शो हो, उनका निर्माता और वितरक दोनों से अनुरोध हैं कि हनुमान जी के लिए बकायदा एक आसन रखें। वो रामायण देखने अवश्य आएंगे।

प्रभास-कृति के साथ ही ये सितारे नजर आएंगे

‘आदिपुरुष’ फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। वहीं फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ के अभिनेता प्रभास हैं। उन्होंने राम का किरदार निभाया है। वहीं माता सीता का किरदार कृति सैनन ने निभाया है। सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। सनी सिंह ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है। हनुमान महत्वपूर्ण रोल देवदत्त नागे निभाया है। बता दें कि फिल्म की ओपनिंग दिन ही दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही।

आदिपुरुष

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *