‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में सीता हरण के सीन पर यूजर्स के सवालों को लेकर मेकर्स का ये रहा जवाब

‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में सीता हरण के सीन पर यूजर्स के सवालों को लेकर मेकर्स का ये रहा जवाब

आदिपुरुष:-

प्रभास और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज होने में अभी चंद ही दिन बाकी हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले ये कई वजह से काफी विवादो में थी। जबकि फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। रिलीज से पहले से ही फैंस के बीच इस फिल्म को देखने का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है।

आदिपुरुष

‘आदिपुरुष’ फिल्म के हालिया ट्रेलर में देखा जा सकता है कि रावण सीता मां को बगैर हाथ लगाए ही हरण करते दिख रहा है। इस सीन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के निर्देशक ओम रावत को जमकर ट्रोल करने लगे और वो उनकी फिल्म की तुलना रामानंद सागर की रामायण के सीता हरण करने वाले सीन से करने लग गए। वहीं इस पर ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन यूजर्स इस पर अपने सवालों की झड़ी लगा रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ के लेखक का बयान

इसी बीच ‘आदिपुरुष’ के लेखक मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो जारी करते हुए यूजर्स के इस सवाल का बकायदा जवाब दिया है। इसमें उन्होंने फिल्म के इस सीन को लॉजिक के साथ समझाया है। मनोज का कहना था कि मां सीता से पहले रावण ने अपनी बहू रंभा से अपनी हवस मिटाई थी। इसी के चलते रंभा ने रावण को श्राप दे दिया था कि अगर अब उसने किसी भी औरत को बगैर उसकी मर्जी के हाथ लगाया तो उसके दसों सिर के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे। यही वजह है कि रावण ने सीता का हरण बगैर हाथ लगाए कर लिया था।

आदिपुरुष

इस दिन थिएटर में देगी दस्तक

फिल्मों का शौक रखने वालों को बखूबी पता होगा कि ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के अलावा कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास ने भगवान श्री राम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है। वहीं फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *