94 साल की दिग्गज अदाकारा सुलोचना का हुआ निधन, गमगीन हुआ बॉलीवुड

94 साल की दिग्गज अदाकारा सुलोचना का हुआ निधन, गमगीन हुआ बॉलीवुड

सुलोचना:-

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जिन्होंने लगभग 250 से अधिक हिंदी और 50 मराठी फिल्मों में उम्दा अभिनय किया है। इस दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना का आज निधन हुआ है।अदाकारा 94 साल की थी। तभी इनके निधन होने की खबर में लोगों को हिला कर रख दिया है। बता दें कि सुलोचना 1940 के दशक में मराठी फिल्मों से अपने करियर की शानदार शुरुआत की। वहीं बेहद ये हिंदी फिल्मों में भी नजर आने लगी थी। शम्मी कपूर के साथ इन्होंने ‘ दिल देकर देखो’ और दिलीप कुमार’ आदम’ और देव आनंद की ‘ जॉनी मेरा नाम ‘ जैसी बड़ी फिल्मों में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री की मौत की खबर उनकी बेटी ने दी है। इस खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है।

बेटी ने साझा की ये दुखद घटना
वहीं मीडिया संस्थान को दिए गए एक इंटरव्यू में उनकी बेटी घनेकर का कहना था कि उन्हें उम्र के साथ सेहत जुड़ी समस्याएं होने लगी थी और आज शाम 6:00 बजे इनका का निधन हो गया। परिवार के बयान की मानें तो उनके अंतिम दर्शन शहर में उनके प्रभादेवी आवास पर होंगे। साथ ही उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 5:30 बजे शिवाजी पार्क के श्मशान घाट में किया जाना तय किया गया है।

सुलोचना

मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि सुलोचना ने फिल्म ‘ कोरा कागज ‘,मुकद्दर का सिकंदर ‘ में इन्होंने विनोद खन्ना की मां का किरदार बखूबी रूप से रोल निभाया था उस दौर में लोग इनके काम को काफी नोटिस करते थे। यहीं नहीं देव आनंद की अभिनीत तमाम फिल्मों में भी एक्टिंग की थी इन फिल्मों का जिक्र करे तो इनमें जब प्यार किसी से होता है। और अमीर गरीब जैसी फिल्में शामिल हैं।

आपको बखूबी रूप से पता होगा उस दौर में अदाकारा ने राजेश खन्ना के साथ एक काफी लंबा सफर तय किया था। अदाकारा भले ही हमारे बीच से चली गई है लेकिन वो अपने फैंस के दिलों दिमाग उम्दा अभिनय को लेकर हमेशा जिंदा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *