रवीना टंडन को पहली फिल्म के एवज में मिले थे इतने रुपए, कपिल शर्मा की पहली सैलरी जानकर चौंक जाएंगे

रवीना टंडन को पहली फिल्म के एवज में मिले थे इतने रुपए, कपिल शर्मा की पहली सैलरी जानकर चौंक जाएंगे

रवीना टंडन:-

रवीना टंडन की बॉलीवुड की अभिनेत्री हाल में ही जाने-माने कॉमेडी शो में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर तमाम खुलासे किए। रवीना ने इसी कड़ी में बताया कि उनकी पहली फिल्म की कमाई महज 500 रुपए थी और इसे उन्होंने अपनी मां के लिए टेप रिकॉर्डर खरीदने में खर्च किया था।

रवीना टंडन

रवीना टंडन हाल ही जब ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं तो उन्होंने अपनी लाइफ के कई खुलासे किए। रवीना ने बताया कि उनकी पहली कमाई 500 रुपये थी और इससे उन्होंने मां के लिए टेप रिकॉर्डर खरीदा था। वहीं कपिल शर्मा ने अपनी पहली सैलरी और उससे जुड़ा किस्सा सबको सुनाया।

छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला शो ‘द कपिल शर्मा’ शो को भला कौन नहीं पसंद करता है। इस बार इस शो में रवीना टंडन और सुधा मूर्ति बतौर गेस्ट बनकर आई थी और उन्होंने शो में काफी मस्ती की। जहां पर रवीना टंडन ने अपने करियर से जुड़े तमाम मजेदार खुलासे किए। साथ ही सुधा मूर्ति ने भी अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम पन्ने खोल कर रख दिए। सुधा मूर्ति ने शो में सबको काफी इंटरटेन किया। इसी बीच रवीना टंडन ने कपिल शर्मा से बातों ही बातों में अपनी पहली सैलरी के बारे में रिवील किया और कहा कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी कहां खर्च किया। इसी बीच कपिल ने भी अपनी पहली सैलरी से जुड़ा एक किस्सा खोलकर रख दिया।

बता दे कि 1991 में फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से रवीना ने फिल्मी डेब्यू किया था। उस जमाने में उनके पिता रवि टंडन एक मशहूर डायरेक्टर थे। वहीं फिल्मों में एंट्री करने से पहले रवीना ने मॉडलिंग भी की थी और चंद विज्ञापन में भी नजर आई थीं। रवीना ने कई हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी, जिसमें से चुनिंदा का जिक्र करें तो इनमें दिलवाले, मोहरा, जिद्दी और लाडला जैसी बड़ी फिल्में हैं। मौजूदा समय में अभिनेत्री अपने एक फिल्म के अभिनय के लिए करोड़ों फीस वसूलती है। लेकिन कभी उनकी सैलरी 1000 से भी कम रही थी, जिसे जानकर आप को भी काफी हैरत होगी।

रवीना टंडन

पहली कमाई से रवीना ने ये खरीदा

कपिल के कॉमेडी शो में रवीना ने बताया कि उनकी पहली सैलरी महज 500 या 600 थी। ये पैसे उन्हें एक विज्ञापन करने के एवज में मिले थे। रवीना ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली कमाई से अपने मां के लिए खास उपहार टेप रिकॉर्डर खरीदा था।

कपिल ने यहां खर्च की पहली कमाई

कपिल शर्मा का कहना था कि उनकी पहली सैलरी 500 थी और उन्होंने इस पैसे से अपने लिए कैसेट प्लेयर खरीदा था। कपिल ने कहा कि वो पुराने गाने सुनने का बेहद शौकीन थे। वो चाहते थे कि कैसेट प्लेयर खरीदने के लिए उन्हें अपने माता-पिता से पैसा न लेना पड़े। इसी के चलते जब उन्हें पहली कमाई से 500 रुपए मिले तो उससे उन्होंने कैसेट प्लेयर खरीदा। बता दें कि मौजूदा समय में कपिल शर्मा का नेटवर्थ करोड़ों में है। यही नहीं वो कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स, इवेंट्स और फिल्मों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *