‘ के ‘ अक्षर के नाम से सीरियल बनाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर अब 48 साल की हो गई है,पिता की डांट के चलते इसमें बनाया करियर

‘ के ‘ अक्षर के नाम से सीरियल बनाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर अब 48 साल की हो गई है,पिता की डांट के चलते इसमें बनाया करियर

एकता कपूर:-

मनोरंजन की दुनिया में एकता कपूर एक जाना माना नाम है। टीवी इंडस्ट्री में क्रांति लाने वाली प्रोडूसर 48 साल की हो गई है।आज इनका जन्मदिन है। एकता का बॉलीवुड से गहरा संबंध है। इनके पिता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लेजेंड्री एक्टर है। वहीं एकता कपूर ने एंटरटेनमेंट दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है।ये अपनी मां शोभा कपूर के साथ बालाजी के नाम से प्रोडक्शन कंपनी चलाती है।

एकता कपूर

मुंबई से ताल्लुक रखने वाली एकता का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। वहीं पढ़ाई पूरी करने के बाद एकता कपूर ने एडवरटाइजिंग कंपनी में काम करने लग गई। ऐसा माना जाता है कि एकता की जॉब करने के पीछे उनके पिता हाथ था। वो अपनी बेटी की पार्टी करने की आदत से तंग आ चुके थे।उन्होंने एक बार एकता को इसके लिए काफी डांटा और फिर एकता ने जॉब करने की सोची।

कॉमेडी शो भी बना चुकी एकता
जॉब करने के बीच एकता के दिमाग में सीरियल बनाने का विचार आया। इसकी शुरूआत इन्होंने ‘मानो या ना मानो’ शो की थी। इसके के बाद उन्होंने टेलीविजन की रंगीन दुनिया में कदम रख लिया।एकता का अगला कॉमेडी शो ‘ हम पांच’ था। इस दौरान इनकी उम्र महज 19 साल की ।थी इस कॉमेडी शो के जरिए एकता कुछ खास कमाल ना कर सकी।

एकता कपूर

6 साल बाद इस शो से मिली कामयाबी
जबकि 6 साल के लंबे संघर्ष के बाद एकता कपूर ने टीवी शो,’ क्योंकि सास भी कभी बहू थी ‘ स्टार प्लस चैनल पर लांच किया,। इसके बाद बतौर प्रोड्यूसर के रूप में कैरियर अदाकारा का करियर चमक उठा।आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि एकता ने तमाम सालों तक अपने हर सीरियल का नाम ‘ के’ अक्षर से ही शुरू किया था ।जिनमें ‘ कहानी घर घर की ‘,कुटुंब’, ‘ कहीं किसी रोज’,’ कुंडली भाग्य ‘,’ कैसा यह प्यार है’ जैसे लोकप्रिय शो थे।

एकता कपूर

ओटीटी के अलावा फिल्मों के जरिए नाम कमाया
छोटे पर्दे के टीवी शो शौक रखने वालों को बखूबी रूप से पता होगा कि हफ्ते में 7 दिन टीवी सीरियल ऑन एयर का प्रयोग   करने वाली कोई और नहीं बल्कि एकता कपूर थी। एक समय बाद एकता कपूर ने ‘ के ‘ साथ बाकी शब्दों के नाम से भी सीरियल की शुरुआत की ।जिनमें ‘ नागिन’ के अलावा ‘ पवित्र रिश्ता’ जैसे लोकप्रिय शो थे। वहीं मौजूदा समय में एकता ओटीटी प्लेटफार्म के अलावा फिल्मी दुनिया में भी अपने नाम का सिक्का जमा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *